Advertisement
trendingPhotos2564252
photoDetails1hindi

लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति घर और व्यापार में लाएगी सुख-समृद्धि, होगी खूब तरक्की

Laughing Buddha Vastu Tips: फेंगशुई यानी चीनी वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि घर में कौन सा लाफिंग बुद्धा रखना शुभ है. दरअसल लाफिंग बुद्धा को लक चॉर्म के तौर पर माना गया है. आइए जानते हैं कि कौन का लाफिंग बुद्धा घर और व्यापार के लिए अच्छा है.

1/6

वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट ऐसा बताते हैं कि घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से गुडलक आता है और भाग्य में वृद्धि होती है. 

 

2/6

लाफिंग बुद्धा को वैभव और संवृद्धि का प्रतीक माना गया है. कहा जाता है कि उनकी मूर्ति घर में रखने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. 

 

3/6

वास्तु शास्त्र के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को घर के मुख्य द्वार के नजदीक या लिविंग रूम में रखना अच्छा है. जबकि, दुकान के कैश काउंटर के पास रखना शुभ होता है.

4/6

सिक्के या सोने की थाली पकड़े हुए लाफिंग बुद्धा को सुख-समृद्धि और धन का प्रतीक माना गया है. लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति को घर या दफ्तर में उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखना ज्यादा लाभकारी है.

 

5/6

सकारात्मक ऊर्जा और घर-परिवार में खुशहाली के लिए मेन गेट पर रखना अच्छा होता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता रहता है. 

6/6

पारिवारिक सुख और बच्चों की खुशहाली के लिए लाफिंग बुद्धा को लिविंग रूम में रखना चाहिए. ऐसा वास्तु शास्त्र के जानकारों का कहना है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़