वास्तु शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी हमेशा उन्हीं जगहों पर प्रवेश करती हैं, जहां साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. इसलिए मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में पूरी तरह से साफ-सफाई करें. इससे आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा और मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
वास्तु जानकारों के अनुसार अगर आप घर बनवा रहे हैं, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि घर में पर्याप्त रोशनी आती रहे. लेकिन अगर घर में पर्याप्त रोशनीन आती हो, तो घर की पूर्व दिशा की ओर उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगा लें. इससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का फर्नीचर भी वास्तु दोष का कारण बनता है. इसलिए घर में कभी भी ऐसा फर्नीचर न रखें, जो तिकोने आकार का हो. घर में हमेशा गोलाकार या चौकोर फर्नीचर ही लगाना चाहिए. तिकोनी फर्नीचर घर में लगाने से धन हानि होती है.
अक्सर लोग घर की छत पर घर का एक्सट्रा सामान रख देते हैं. जूते-चप्पल, खराब चीजें और कबाड़ आदि घर में वास्तु दोष उत्पन्न करते हैं. इसलिए घर की छत को भी साफ-सूथरा रखें. वहीं, घर के मुख्य दरवाजे के आस-पास भी जूते-चप्पल न उतारें. वास्तु के अनुसार जूते-चप्पल घर की ऐसी जगह पर रखने चाहिए, जहां लोगों की सीधी नजर न पड़े.
अगर आप घर में घन की बरकत बनाए रखना चाहते हैं, तो घर की किचन में एक बर्तन में पानी अवश्य भरकर रखें. अगर संभव हो, तो तांबे के बर्तन में पानी भरकर अवश्य रखें. इस पानी को नियमित बदलें.
वास्तु जानकारों के अनुसार घर में तुलसी का पौधा भी सकारात्मकता का संचार करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में तुलसी का पौधा सही दिशा में लगाएं और उसका नियमित रूप से ध्यान रखें. एकादशी, पूर्णिमा तिथि और रविवार के दिन भूलकर भी तुलसी के पत्ते न तोड़ें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़