Advertisement
trendingPhotos2422838
photoDetails1hindi

Tarang Shakti 2024: आर्मी, एयरफोर्स और नेवी वाइस चीफ ने 'तेजस' जेट में भरी उड़ान; पाकिस्तान वाले तो देखकर ही सहम जाएंगे!

Tarang Shakti Exercise 2024: भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना के उप प्रमुखों ने सोमवार को स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LAC) तेजस में उड़ान भरी. जोधपुर में हवाई अभ्यास के दौरान यह बेहद दुर्लभ नजारा देखने के मिला. अधिकारियों ने बताया कि वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने मुख्य लड़ाकू विमान उड़ाया, जबकि थल सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि और नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने दो सीट वाले विमान में उड़ान भरी. इस उड़ान अभ्यास के बाद तीनों सेना के उप प्रमुखों ने भारत और इसमें हिस्सा लेने वाले मित्र देशों की सेनाओं के साथ बातचीत की.

पहली बार हुआ है ऐसा

1/5

सैन्य अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार है जब तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों ने एक साथ उड़ान भरी है. अधिकारियों ने कहा कि यह भारत की बढ़ती एकीकृत रक्षा क्षमताओं, आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रमाण है तथा तीनों सशस्त्र बलों के निर्बाध एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाता है.

क्या था इस एक्सरसाइज का मैसेज

2/5
क्या था इस एक्सरसाइज का मैसेज

'तरंग शक्ति' अभ्यास में तीनों सेना के उप प्रमुखों की भागीदारी ने अंतर-क्षेत्रीय सहयोग पर बढ़ते ध्यान आकर्षण को प्रदर्शित किया जिसके तहत आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए थल सेना, नौसेना और वायु सेनाएं एक साथ काम कर रही हैं.

तेजस ही क्यों?

3/5
तेजस ही क्यों?

'हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड' (HAL) का बनाया 'तेजस' विमान हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई सहायता मिशनों के लिए एक ताकतवर विमान है. मिशन में तेजस को शामिल करना भारत के रक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में स्वदेशी मंचों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है.

क्या है 'तरंग शक्ति' एक्सरसाइज का लक्ष्‍य?

4/5
क्या है 'तरंग शक्ति' एक्सरसाइज का लक्ष्‍य?

भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित तरंग शक्ति अभ्यास का इसमें भाग लेने वाली सेनाओं के बीच अंतर-संचालन को मजबूत करना है. अधिकारी ने कहा कि प्रतिभागियों की एक श्रृंखला के साथ, भारतीय वायुसेना के नेतृत्व वाले अभ्यास का उद्देश्य घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना है जो असंख्य क्षमताओं के साथ सहयोग को मजबूत करता है.

IAF की बैकबोन बनेगा तेजस

5/5
IAF की बैकबोन बनेगा तेजस

तेजस विमान भारतीय वायुसेना का मुख्य आधार बनने जा रहे हैं. एक जुलाई 2016 को भारतीय वायुसेना को प्रारंभिक परिचालन मंजूरी (आईओसी) वाले पहले दो तेजस विमान मिले. विमान के अंतिम परिचालन मंजूरी (एफओसी) की घोषणा फरवरी 2019 में की गई थी. (भाषा इनपुट)

ट्रेन्डिंग फोटोज़