Advertisement
trendingPhotos2378889
photoDetails1hindi

अपनी बर्थडेट से जानें भविष्‍य, मूलांक 1 से मूलांक 9 तक का साप्‍ताहिक अंक राशिफल

Saptahik Ank Jyotish 12 August to 18 August 2024 : अंक ज्‍योतिष की गणना के अनुसार अगस्त का तीसरा सप्ताह (12 अगस्त से 18 अगस्त 2024) का समय कुछ खास जन्‍मतारीख वालों के लिए खास रहेगा. अंक ज्‍योतिष में मूलांक के आधार पर भविष्‍य बताया जाता है, जो कि जन्‍मतारीख का जोड़ होता है. जैसे किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 1 होगा. जानिए साप्‍ताहिक अंक राशिफल.  

​मूलांक 1

1/9
​मूलांक 1

कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. आप किसी महत्‍वपूर्ण काम में सफल रहेंगे. हालांकि निवेश के मामले में सतर्क रहें. वरना हानि हो सकती है. सप्‍ताह के अंत में बेचैनी, अकेलापन महसूस होगा. 

​मूलांक 2

2/9
​मूलांक 2

मूलांक 2 के जातकों को इस हफ्ते धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. साथ ही आपको करियर में तरक्‍की भी मिल सकती है. आप आगे बढ़ेंगे. अपनी उन्‍नति से संतुष्‍ट रहेंगे और खुश रहेंगे. 

मूलांक 3

3/9
मूलांक 3

मूलांक 3 के जातक यदि इस सप्‍ताह सावधानी से अपना काम करेंगे तो बहुत अच्‍छे नतीजे पाएंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. आय बढ़ेगी. जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा. 

मूलांक 4

4/9
मूलांक 4

मूलांक 4 के जातक इस सप्‍ताह अपने लाइफ पार्टनर के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताना चाहेंगे. साथ ही किसी आयोजन या पार्टी में शामिल हो सकते हैं. करियर में उन्‍नति मिलेगी. 

मूलांक 5

5/9
मूलांक 5

आपको इस सप्‍ताह मनचाही तरक्‍की मिल सकती है. कोई शुभ समाचार आपका दिल खुश कर देगा. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. धन लाभ होगा. मन प्रसन्‍न रहेगा. 

मूलांक 6

6/9
मूलांक 6

मूलांक 6 के जातकों के प्रेम जीवन में यह सप्‍ताह बहार की तरह आएगा. आप अपने पार्टनर के साथ शानदार पल जिएंगे. अचानक से बड़ा धन लाभ होगा. हालांकि किसी वजह से बेचैनी रह सकती है. 

मूलांक 7

7/9
मूलांक 7

आपके लिए यह सप्‍ताह आर्थिक मामलों में बड़ी खुशखबरी ला रहा है. आपको निवेश से बड़ा रिटर्न मिल सकता है या आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. हालांकि घमंड करना आपको नुकसान दे सकता है. 

मूलांक 8

8/9
मूलांक 8

मूलांक 8 के जातकों को वर्कप्‍लेस पर बड़ी सफलता मिल सकती है. आप पूरे जोश से आगे बढ़ेंगे और अपने टारगेट अचीव करेंगे. निवेश देखभाल करें. प्रेम जीवन अच्‍छा रहेगा. 

मूलांक 9

9/9
मूलांक 9

मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा है. करियर में उन्‍नति मिलेगी. आप खुश और सकारात्‍मक रहेंगे. जीवन में कुछ नया होगा. हालांकि बढ़े हुए खर्चे थोड़ा परेशान कर सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़