Advertisement
trendingPhotos1844956
photoDetails1hindi

Weird Festival: इस देश की सेना दुश्मन पर करती है संतरे से हमला! मार-मारकर कर देती है बुरा हाल

Weird Festival: यूनेस्को-लिस्टेड इटैलियन शहर इवेरा में एक संतरे को एक-दूसरे पर मारकर त्योहार मनाया जाता है. पॉपुलर हिस्टोरिक कार्निवल 'श्रोव ट्यूसडे' (Shrove Tuesday) का जश्न मनाते हुए यहां पर लोग एक-दूसरे पर करीब 6 लाख किलोग्राम संतरे फेंकते हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा करने के पीछे क्या इतिहास है.

 

12वीं की लड़ाई को रीक्रिएट करना

1/5
12वीं की लड़ाई को रीक्रिएट करना

लड़ाई का उद्देश्य स्थानीय लोगों और रॉयल नेपोलियन सैनिकों के बीच 12वीं सदी की लड़ाई को फिर से रीक्रिएट करना है. संतरों को अपने साथ रखने वाले लोगों को अरन्सेरी (Aranceri)- जिन्हें ड्यूक की सेना- भी कहा जाता है.

 

संतरे से एक-दूसरे को मारना

2/5
संतरे से एक-दूसरे को मारना

पैदल चलने वाले लोग क्रांतिकारी के रूप में आकर गाड़ियों में सवार अरन्सेरी के खिलाफ संतरे फेंकती हैं. बता दें कि इस कार्निवल में संतरों को पुराने हथियारों और पत्थरों का प्रतिनिधित्व माना जाता है, जिसे लोग एक-दूसरे पर फेंकते हैं.

 

दुनिया के अजीबोगरीब त्योहारों में से एक

3/5
दुनिया के अजीबोगरीब त्योहारों में से एक

इटली में आयोजित होने वाला यह त्योहार देश के सबसे बड़े फूड फाइट्स में से एक है, जो दुनिया भर में आयोजित होने वाले अजीबोगरीब त्योहारों की सूची में है. ऑरेंज की लड़ाई (कार्नेवेल डि इव्रिया) इटली में सबसे क्रेजी और सबसे प्रतीक्षित त्योहारों में से एक है.

 

वर्षों पुरानी है ये सभ्यता

4/5
वर्षों पुरानी है ये सभ्यता

यह खेल मध्ययुगीन परंपरा, जो 1808 में स्थापित की गई थी. यह एक तीन दिवसीय त्योहार है. इस रोमांचक कार्निवल को देखने और इसमें शामिल होने के लिए सालाना एक लाख से अधिक दर्शक इवेरा के लिए सफर करते हैं.

 

यह आउटडोर फेस्टिवल हो रहा वायरल

5/5
यह आउटडोर फेस्टिवल हो रहा वायरल

यह एक आउटडोर फेस्टिवल है, जहां दर्शकों को इटली के अतीत के सबसे महत्वपूर्ण मोड़ों में से एक को फिर से जीने का मौका मिलता है. यह लड़ाई उन लोगों की कहानी बताती है जो एक अत्याचारी सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं. इस फेस्टिवल में झांकियां, म्यूजिक, डांस भी होता है. यहां इटली और यूरोप के सभी कोनों से लोग आते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़