अंतरिक्ष अनंत रहस्यों से भरा हुआ है. सौरमंडल के हर ग्रह की अपनी-अपनी खासियतें हैं. किसी पर जीवन है तो किसी पर तापमान इतना ज्यादा है कि एक सेकंड के अंदर जान चली जाए. कोई गैस से बना हुआ है तो किसी के चारों तरफ रिंग बनी हुई है. सौर मंडल के दो बाहुबली ग्रह हैं बृहस्पति और शनि. ये दोनों ही ग्रह गैस से बने हैं. लेकिन अगर ये दोनों ग्रह आपस में टकरा जाएं तो क्या होगा. चलिए जानते हैं.
एस्ट्रोफिजिसिस्ट डॉ एलिस्टर गन ने खगोलीय घटना के नतीजों के बारे में बताया है. उनकी मानें तो इन दोनों ग्रहों का ऑर्बिटल डायनैमिक्स कुछ इस तरह का है कि इन दोनों का टकराना असंभव है. लेकिन फिर भी अगर ऐसा होता है तो यह देखना जरूरी होगा कि दोनों कितनी तेजी से और किस एंगल से टकराए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़