IPS Pooja Yadav: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र की चुनौतियों को पार कर आगे बढ़ रही हैं और कामयाब हो रही हैं. भारतीय पुलिस सेवा में भी अब महिलाओं का बोलबाला है. पढ़िए एक ऐसी ही IPS की कहानी, जो यहां तक मुश्किल सफर तय करके पहुंचीं...
सफलता की ख्वाहिश रखने और अपनी मंजिल तक पहुंचने की राह किसी के लिए भी आसान नहीं होती. इस सफर में सबकी एक कहानी होती है, लेकिन इनमें से कुछ कहानियां ऐसी होती है, जो कुछ बेहतर करने के लिए मोटिवेट करती हैं. आईपीएस ऑफिसर पूजा यादव की कहानी भी ऐसी ही है. वह देश की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड महिला आईपीएस ऑफिसरों में से एक हैं.
सफलता की ख्वाहिश रखने और अपनी मंजिल तक पहुंचने की राह किसी के लिए भी आसान नहीं होती. इस सफर में सबकी एक कहानी होती है, लेकिन इनमें से कुछ कहानियां ऐसी होती है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है और कुछ बेहतर करने के लिए मोटिवेट करती हैं. आईपीएस ऑफिसर पूजा यादव की कहानी भी ऐसी ही है. वह देश की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड महिला आईपीएस ऑफिसरों में से एक हैं.
पूजा यादव हरियाणा की रहने वाली हैं. 20 सितंबर 1988 को जन्मीं पूजा की शुरुआती शिक्षा भी हरियाणा से ही पूरी हुई. इसके बाद उन्होंने फूड एंड बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री ली और जॉब करने के लिए कनाडा चली गईं.
वहां कुछ साल काम करने के बाद उन्होंने जर्मनी में भी नौकरी की. वह एक अच्छे सैलरी पैकेज के साथ अच्छी पोस्ट पर विदेश में काम कर रही थीं, लेकिन वह खुश नहीं थीं, उन्हें कुछ कमी महसूस हुई. क्योंकि दिल में तो कुछ और करने का जज्बा था. वह अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थीं.
वह हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की मदद करने को तत्पर रहतीं. इसी वजह से वह भारत लौट आईं और यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया. पूजा के परिवार ने हमेशा उनका सपोर्ट किया. जानकारी के मुताबिक वह बहुत संपन्न परिवार से नहीं आती थीं. ऐसे में उन्हें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान रिसेप्शनिस्ट की जॉब भी करनी पड़ी और अपना खर्च निकालने के लिए पूजा ने बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया.
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें कॉम्पीटिशन भी तगड़ा होता है. ऐसे में अपने पहले अटैम्प्ट में पूजा को भी असफलता ही मिली. इस परीक्षा को पास करना किसी पहाड़ पर चढ़ने से भी मुश्किल काम है, लेकिन अपनी धुन की पक्की पूजा मेहनत में जुटी रहीं.
आखिरकार उन्होंने अपने दूसरे ही प्रयास में एग्जाम क्रैक कर डाला और वह भी ऑल इंडिया रैंक 174 के साथ. 2018 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं. वह देश के बेहतरीन अधिकारियों में से एक हैं. इस समय आईपीएस पूजा यादव गुजरात कैडर में ऑफिसर हैं और देश के प्रति अपना कर्तव्य बखूबी अदा कर रही हैं
आईपीएस पूजा यादव ने विकल्प भारद्वाज से साल 2021 में शादी की है. उनके पति 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. इन दोनों की मुलाकात मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़