Donald Trump US vice president Candidates: अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भले ही दर्जनों मुकदमे हों. वो भले ही जेल की दवा खा चुके हों, लेकिन अगले राष्ट्रपति पद की दौड़ यानी व्हाइट हाउस की रेस में दमखम से डटे हैं. वो जीत के लिए निश्चिंत हैं. इसलिए अभी से अपना डिप्टी यानी अमेरिका का नया उपराष्ट्रपति तलाश रहे हैं. दरअसल ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट में कम से कम 6 लोगों को शामिल करने का संकेत दिया है. ट्रंप की विश लिस्ट में साउथ कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट (Tim Scott), फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस (Ron DeSantis), विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) और हवाई की पूर्व रिप्रेजेंटेटर तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) का नाम शामिल हैं.
अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप के दिमाग में कम से कम 6 नाम चल रहे हैं. ये खुलासा हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. जहां मेजबान लौरा इंग्राहम ने ट्रंप के सामने 6 संभावित साथियों के विकल्प प्रस्तुत किए. उनकी इस सूची में रॉन डेसेंटिस (Ron DeSantis), टिम स्कॉट (Tim Scott), विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy), फ्लोरिडा प्रतिनिधि बायरन डोनाल्ड्स (Byron Donalds) , साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम (Kristi Noem) और तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) का नाम गिनाया गया.
जब एंकर ने ट्रंप से पूछा कि क्या इस लिस्ट का हर नाम उनकी शॉर्टलिस्ट में है? तो ट्रंप ने जवाब दिया, 'हां, वे सभी मेरी सूची में हैं. ईमानदारी से कहूं तो, उनमें से हर एक अच्छा है. वे सब ठोस और शानदार स्थिति में हैं. मैं उनपर भरोसा कर सकता हूं.'
साउथ कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट खुद राष्ट्रपति पद की रेस में थे. पिछले साल नवंबर में उन्होंने रेस से हटने का ऐलान किया था. रिपब्लिकन उम्मीदवार टिम स्कॉट ने आयोवा के लीडऑफ कॉकस में मतदान शुरू होने से लगभग दो महीने पहले क्विट कर लिया था. टाउन हॉल सेशन के दौरान ट्रंप ने सबसे ज्यादा तारीफ सीनेटर टिम स्कॉट की करी, वो दर्शक दीर्घा में भी थे. वो साउथ कैरोलिना की 24 फरवरी के प्राइमरी से पहले ट्रंप के लिए खुलकर प्रचार कर रहे हैं.
रिपब्लिकन नेता रॉन डेसेंटिस अब राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर हो गए थे. ट्रंप द्वारा डेसेंटिस के नाम पर संभावित विचार उनकी आक्रामक बोलने की शैली को देखते हुए किया गया . आयोवा कॉकस में निराशाजनक रूप से दूसरे स्थान पर रहने के बाद, उन्होंसे रेस से हटने और ट्रंप का सपोर्ट करने का फैसला किया था.
विवेक रामास्वामी भी ट्रंप के खास माने जाते हैं. उनका नाम भी ट्रंप के दिमाग में हैं.
43 साल की तुलसी गबार्ड का नाम भी ट्रंप की लिस्ट में हैं. तुलसी गबार्ड ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपनी दावेदारी पेश की थी. वो सेना में रह चुकी हैं. इराक की जंग में हिस्सा ले चुकीं हैं. तुलसी गबार्ड 4 बार से हवाई की सीनेटर यानी सांसद रह चुकी हैं. अक्टूबर 2022 में अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. गबार्ड 2013 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए हवाई से चुनी जाने वाली पहली हिंदू थीं.
53 साल की रिपब्लिकन क्रिस्टी नोएम का जन्म 30 नवंबर, 1971 को हुआ. उनके पति, ब्रायन के साथ तीन बच्चे हैं. उनकी शादी को 30 साल से अधिक हो गए हैं. वो लंबे समय से राजनीति में हैं. वो डकोटा की गवर्नर हैं. खुले विचारों के लिए जानी जाती हैं. उनका नाम भी अमेरिकी उप राष्ट्रपति की रेस में चल रहा है. कोविड के दौरान उन्होंने लोगों की जान बचाने और भलाई के लिए कई काम किए थे.
फ्लोरिडा के प्रतिनिधि बायरन डोनाल्ड्स (Byron Donalds) के अलावा कभी ट्रंप से झिझकने वाली रिपब्लिकन, 39 साल की एलिस स्टेफानिक (Elise Stefanik) के नाम की अटकलें भी चल रही हैं. वो हाल के वर्षों में अपनी पार्टी के दक्षिणपंथी पक्ष के करीब आ गई हैं और अब वो ट्रंप के सबसे वफादार डिफेंस स्टाफ में से एक हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर में ट्रंप किस पर अपनी आखिरी मुहर लगाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़