World Highest Highway: दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका चीन अपनी अकूत आर्थिक ताकत के बलबूते ऐसे-ऐसे प्रोजेक्ट्स को अंजाम दे रहा है, जिसे बारे में पता चलने पर दुनिया हैरान रह जाती है. अब उसने ऐसी सड़क बनाई है, जो जमीन से ऊपर बादलों में से गुजरती है.
इंजीनियरिंग की नई मिसाल पेश करती यह सड़क चीन ने अपने तियानलोंग पर्वत पर बनाई है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1.364 मीटर यानी 4,475 फीट है.
यह सड़क पूरी तरह से पक्की है और देखने में बहुत सुंदर है. इस सड़क की लंबाई 30 किमी (18.64 मील) लंबा है. इस सड़क में 4 पुल और एक सुरंग भी आते हैं.
चीन में इस गगनचुंबी सड़क का निर्माण मार्च 2018 में शुरू हुआ था और मई 2019 में इसे यातायात के लिए खोल दिया गया.
सड़क की शुरुआत से लेकर अंत तक इसकी ऊंचाई जमीन से 350 मीटर ऊपर है. दूसरे शब्दों में इस सड़क की ऊंचाई 116 मंजिल ऊंची बिल्डिंग के बराबर है.
इस सड़क की सबसे देखने लायक जगह गोलाकार लूप ब्रिज है. यह जापान के कावाज़ू-नानादारू लूप ब्रिज की तरह 350 मीटर ऊंचा तीन पुल है.
चीन में इस पुल को पहाड़ पर मंडराते एक विशाल ड्रैगन की तरह वर्णित किया जाता है. यह दुनिया के सबसे ऊंचे और खास पुलों में से एक है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़