1 जनवरी 1992 को जन्मीं साशा आगा एक अभिनेत्री हैं, जो 'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर की रिश्तेदार हैं. साशा आगा का असली नाम जहरा एस खान है. वह अपने जमाने की सुपरस्टार एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी हैं. साशा आगा ने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'औरंगजेब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो एक फ्लॉप फिल्म थी. औरंगजेब 2013 में रिलीज हुई थी, जो यशराज बैनर के तले बनी थी.
'औरंगजेब' के बाद साशा ने 2014 में देसी कट्टे और 2015 में 'एक और निकाह' फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें किसी में सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद से साशा आगा खान ने एक्टिंग नहीं की. इन फिल्मों की असफलता ने साशा आगा को अभिनय छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
साशा की मां सलमा आगा ने राज बब्बर के साथ सुपरहिट फिल्म 'निकाह' दी थी. फिल्म में सलमा आगा ने हिट गाना 'दिल के अरमान' गाया था. इसके उलट साशा का फिल्मी करियर बेहद खराब रहा. औरंगजेब की असफलता से साशा के करियर पर काफी असर पड़ा.
यह कहना गलत नहीं होगा कि साशा आगा बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप अभिनेत्री हैं, क्योंकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स से की थी, लेकिन फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.
हालांकि, एक्टिंग के अलावा साशा आगा ने अपनी मां की तरह सिंगिंग में हाथ आजमाया. सारा अब कई म्यूजिक एल्बम के साथ बॉलीवुड फिल्मों में गाने भी गा रही हैं. साशा ने जहरा एस खान के नाम से फोनबूथ, सत्यमेव जयते 2, जुग जुग जियो, बवाल, बेलबॉटम जैसी फिल्मों में कई गाने गाए हैं, जो काफी पॉपुलर भी हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साशा आगा खान ने सचिन गुप्ता से शादी की, जो म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. बताया जाता है कि साशा ने अपनी मां की मर्जी के खिलाफ जाकर गुपचुप तरीके से सचिन से शादी की थी.
साशा आगा और सलमा आगा का संबंध राज कपूर परिवार से है. दरअसल, सलमा की दादी अनवरी बेगम जुगल किशोर मेहरा की दूसरी पत्नी थीं. जुगल किशोर रामसरनी मेहरा के भतीजे थे और रामसरनी राज कपूर की मां थीं. इसका मतलब है कि जुगल और राज कपूर चचेरे भाई-बहन थे और एक तरह से राज कपूर सलमा आगा के मामा थे. साशा आगा रणबीर कपूर की दूर की बहन हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़