Bihar News: विधानसभा अध्यक्ष के आदेश से झारखंड विधानसभा के कमरा नंबर (TW-348) टी डब्लू-348 को नमाज के लिए अलॉट किया गया है. वहीं, इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने कड़े तेवर दिखाए हैं.
Trending Photos
Ranchi: झारखंड विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित किया गया है, जिसको लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष के आदेश से झारखंड विधानसभा के कमरा नंबर (TW-348) टी डब्लू-348 को नमाज के लिए अलॉट किया गया है. वहीं, इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने कड़े तेवर दिखाए हैं.
BJP ने की मंदिर बनाने की मांग
बीजेपी (BJP)के रांची से विधायक सीपी सिंह ने बहुसंख्यक विधायकों की भावना का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंदिर निर्माण की मांग तक कर डाली. सीपी सिंह का कहना है कि इबादत करने का सबको अधिकार है ,उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि इबादत करने के लिए विधानसभा के भीतर ऐसी व्यवस्था की गई है.
बीजेपी (BJP)विधायक ने साफ कहा है कि विधानसभा के भीतर मंदिर का निर्माण भी हो जाना चाहिए ताकि बहुसंख्यक विधायक उस मंदिर में जा कर पूजा अर्चना कर सकें. इस मुद्दे पर बीजेपी(BJP)के मुख्य सचेतक विरंची नारायण का भी बयान आया,उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी धर्म के लोगों को विधानसभा में जगह मिलनी चाहिए.
JMM-कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
वहीं, इस पर जेएमएम (JMM)के प्रवक्ता मनोज पांडे ने बीजेपी पर हमला बोला है. उनका कहना है कि ये कोई नई व्यवस्था नहीं है पुरानी विधानसभा में भी एक अलग कक्ष था, जहां नमाज अदा की जाती थी.मनोज पांडे ने कहा कि इस तरीके की बातें करके धार्मिक उन्माद फैलाना बीजेपी (BJP)का मुख्य एजेंडा है.
अब इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस में कलह, आरपीएन सिंह के खिलाफ प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन
कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP)के विधायकों को यह पता होना चाहिए कि विधानसभा में कोई मस्जिद का निर्माण नहीं हुआ है.बल्कि विधानसभा के कर्मी और विधायक जो पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं उनके लिए एक कमरा आवंटित किया गया है.
कुल मिलाकर इस मुद्दे पर (BJP)बीजेपी के नेता आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो वहीं सत्ता पक्ष के नेता बीजेपी (BJP)पर ही धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप लगा रहे हैं.ऐसे में फिलहाल झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने का मामला जल्द शांत होता नहीं दिख रहा है.
(इनपुट-अभिषेक)
'