इसमें उनके 15 हजार स्थानों पर एक करोड़ से अधिक लोगों को संबोधित करने की उम्मीद है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 फरवरी को बीजेपी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को संबोधित करेंगे जो विश्व की अब तक की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें उनके 15 हजार स्थानों पर एक करोड़ से अधिक लोगों को संबोधित करने की उम्मीद है.
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘28 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 हजार स्थानों पर कम से कम एक करोड़ भाजपा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवियों तथा शुभचिंतकों को संबोधित करेंगे. यह सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी.’’
उन्होंने कहा कि लोग नमो एप के जरिए अथवा हैशटैग ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ (#meraboothsabsemajboot) पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं. मोदी इस दौरान लोकसभा चुनाव संबंधी भाजपा की तैयारियों के मद्देनजर अनेक राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं.
(इनपुट भाषा से)