Parenting Tips: हर मां-बाप चाहते हैं अपने बच्चे को डिसिप्लिन्ड बनाना, अपनाएं ये आसान तरीके
Advertisement
trendingNow11698429

Parenting Tips: हर मां-बाप चाहते हैं अपने बच्चे को डिसिप्लिन्ड बनाना, अपनाएं ये आसान तरीके

How To Make Child Disciplined: जन्म देने से ज्यादा माता पिता को उनके पालन पोषण की चिंता रहती है. हर मां-बाप चाहते हैं, कि उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल हो. इसके लिए अपने बच्चे को डिसिप्लिन, मैनर्स सिखाना बहुत जरूरी है. पेरेंट्स यहां जानें बच्चों को डिसिप्लिन्ड करने के आसान तरीके...

 

Parenting Tips: हर मां-बाप चाहते हैं अपने बच्चे को डिसिप्लिन्ड बनाना, अपनाएं ये आसान तरीके

How To Make Child Disciplined: माता-पिता को अपने बच्चों को संस्कार और डिसिप्लिन्ड बनाने में पीछे नहीं रहना चाहिए. हालांकि सभी पेरेंट्स ये चाहते हैं, कि उनके बच्चे वेल मैनर्ड हों. कुछ मां-बाप ऐसा सोचते हैं, कि बच्चों को मारने-डांटने से उनमें समझ या फिर अच्छी आदतें आ जाएंगी. लेकिन ऐसा करना उनकी मासूमियत को मारने के बराबर है. इस बात का ध्यार रखें कि आप कभी भी अपने बच्चों को डांट-मार कर कोई काम न करवाएं या फिर कोई सही चीज इस तरीके से न सिखाएं. 

मां-बाप बच्चों को धीरे धीरे दैनिक जीवन से जुड़ी बातें सिखाएं. जैसे सुबह उठकर बड़ों को नमस्ते कहना, कोई गिफ्ट मिलने पर थैंक्यू बोलना, गलती होने पर माफी मांगना, या फिर लोगों से बात करने का तरीका. इसी तरह आप छोटे बच्चों अच्छी आदतें आशानी से सिखा सकते हैं. पेरेंट्स जानें इसका तरीका...

कैसे करनी चाहिए दूसरों से बात- 
जब आपका बच्चा बोलना शुरू कर दे, तो उसे धीरे-धीरे बात करना सिखाएं. वैसे को बच्चे दूसरे की बातें सुनते ही उन्हें कॉपी करते हैं और तोतली भाषा में बोलना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अभिभावक अपने अपने बच्चों को सरल शब्दों का उपयोग करके बोलना सिखाएं. 

भोजन करने का तरीका सिखाएं-
जब धीरे-धीरे बच्चे बड़े होने लगते हैं, तो एक-दो दांत आने के बाद अभिभावक उन्हें खाना सिखाएं. उन्हें सिखाएं कि खाना सफाई और बिना गिराए खाना है. कुछ समय बाद बच्चे सीख जाएंगे कि उन्हें भोजन कैसे करना है. जिससे पेरेंट्स को हमेशा उन्हें खिलाना नहीं पड़ेगा. 

कॉमन मैनर्स सिखाएं
पेरेंट्स अपने बच्चों कुछ कॉमन ऐटिकेट्स जरूर सिखाएं. जैसे सॉरी बोलना, थैंक्यू बोलना, किसी की मदद मांगना, दूसरों से अच्छे से बात करना. इससे धीरे-धीरे उन्हें समझ आएगा कि दैनिक जीवन में किन चीजों की महत्वता होती है. 

Trending news