Happy Fathers Day 2023 Wishes: हर किसी की तरह पिता के लिए भी एक खास दिन बनाया गया है. इसे जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स-डे के नाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर अपने प्यारे पापा को विश करने के लिए आप उन्हें ये मैसेज भेज सकते हैं.
Trending Photos
How To Wish Fathers: हर साल जून के तीसरे संडे को पिता दिवस मनाया जाता है. कल यानी 18 जून को पिता का खास दिन है. फादर्स-डे दुनिया के हर एक पिता को समर्पित होता है. मां के बाद अगर बच्चों के कोई सबसे करूब होता है, तो वो पिता ही है. पिता अपने परिवार का मुखिया होता है. इसीलिए पिता के कंधों पर घर की सारी जिम्मेदारियां होती हैं. इन्हीं सबके साथ पिता की भूमिका बच्चों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. एक पिता अपने बच्चों को बेहतर जीवन देने, परवरिश करने, पढ़ाई-लिखाई और सुरक्षा प्रदान करने में दिन-रात एक कर देता है.
ऐसे में हर बच्चे के लिए जरूरी है कि वो अपने पिता को इस दिन प्यार भरे संदेश भेजकर, गिफ्ट भेजकर उन्हें विश करे. हालांकि पिता के लिए बच्चों का कहना मानना, उनकी बातें सुनना और जिंदगी में उस चीज को ढालना ही सबकुछ होता है. तो इस फादर्स डे अपने पापा को स्पेशल फील कराने के लिए आप ये संदेश उन्हें भेज सकते हैं...अगर आपके पापा पास नहीं तो क्या हुआ, दूर रहकर भी आप अपने पिता को अच्छे तोहफे, ग्रीटिंग कार्ड आदि भेज सकते हैं.
पिता दिवस पर भेजें शुभकामना संदेश-
1. भगवान ने मुझे जीवन में एक प्यारा तोहफा दिया
वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
इस दुनिया में सबसे प्यारे मेरे पापा हैं.
हैप्पी फादर्स डे 2023
2. मां ने जन्म दिया मुझे पर
दुनिया में मेरी पहचान पिता से होगी,
कभी कंधे पर बिठाकर मेला
दिखता है पिता, तो कभी बनकर
घोड़ा घुमाता है पिता.
फादर्स डे की हार्दिक बधाई!
3. पिता के बिना ये जीवन वीरान जैसा
सफर है तन्हा, राहें सुनसान जैसी,
मेरी जमीं भी पिता, मेरा आसमान भी पिता
खुदा भी वही, भगवान भी वही.
हैप्पी फादर्स डे 2023