आज के पंचांग (Aaj Ka Panchang 1 December 2020) से शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रहों की चाल जानें. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी का दिन है. भगवान हनुमान जी ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा बहुत सावधानी से की जाती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 1 दिसंबर को आज के हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 1 December 2020) के अनुसार मंगलवार है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी का दिन है. भगवान हनुमान जी ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा बहुत सावधानी से की जाती है. मंगलवार की सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़ें और गंगा जल से धो लें. इस पत्ते को भगवान हनुमान जी को चढ़ाएं, इससे धन-संपदा मिलती है. आज के पंचांग (Panchang) से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और ग्रहों की चाल.
1 दिसंबर 2020- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 1 December)
आज की तिथि-
प्रतिपदा- 16:51 बजे तक
आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय:
सूर्योदय का समय : 06:57 बजे
सूर्यास्त का समय : 17:24 बजे
चंद्रोदय का समय: 18:10 बजे
चंद्रास्त का समय : 07:36 बजे
VIDEO
ये भी पढ़ें- Rashifal 1 Dec: आज का दिन इन राशि वालों के लिए रहेगा खास, जानें अपना भविष्यफल
हिंदू लूनर दिनांक:
शक संवत:
1942 शर्वरी
विक्रम संवत:
2077 प्रमाथी
गुजराती संवत:
2076
चंद्रमास:
मृगशिरा– अमांत
कार्तिक – पूर्णिमांत
नक्षत्र:
रोहिणी– 08:31 बजे तक
आज का करण:
तैतिल– 05:39 बजे तक
कौलव– 16:51 बजे तक
आज का योग:
सिद्धा- 11:09 बजे तक
आज का वार: मंगलवार
आज का पक्ष: कृष्ण पक्ष
आज का शुभ मुहूर्त:
अभिजीत मुहूर्त 11:49-12:31 बजे तक रहेगा और अमृत काल 01:04 बजे है.
LIVE TV