Trending Photos
नई दिल्ली: कमोबेश हर आदमी पूरी दुनिया की सैर करना चाहता है और कम से कम एक बार तो हर कोई विदेश (Abroad) जाना चाहता है. हालांकि विदेश यात्रा (Videsh Yatra) का योग हर किसी की किस्मत में नहीं होता है. हाथ की रेखाएं बताती हैं कि किस व्यक्ति की विदेश यात्रा की इच्छा पूरी होंगी और किसकी नहीं. आज हथेली में बनने वाले विदेश यात्रा के योग के बारे में जानते हैं.
- यदि हाथ में चंद्र पर्वत पर कोई सीधी रेखा हो तो व्यक्ति अवश्य विदेश जाता है. इस रेखा के साथ यदि अन्य सहायक रेखाएं भी ऊपर की तरफ बढ़ती हुई दिखाई दें तो ऐसे लोग काफी एयर ट्रेवल करते हैं.
- यदि चंद्र पर्वत की यह रेखा बेहद स्पष्ट और लंबी हो तो व्यक्ति कई बार विदेश यात्रा (Foreign Travel) करता है.
- गुरु पर्वत उभरा हुआ हो और जीवन रेखा से कोई रेखा गुरु पर्वत को स्पर्श करे तो ऐसे लोग शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं.
- बुध पर्वत उभरा हुआ हो और इस पर रेखाएं हो तो व्यक्ति बिजनेस के सिलसिले में अक्सर विदेश यात्राएं करता है.
- मंगल पर्वत का स्पष्ट होना मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सूचक है.
यह भी पढ़ें: Swapna Shastra: Dreams में घर या कोई व्यक्ति जलता दिखे तो घबराएं नहीं, डराने वाले ये सपने देते हैं शुभ संकेत
VIDEO
कई लोगों के हाथ की रेखाएं तो उनके विदेश यात्रा पर जाने का संकेत देती हैं, लेकिन वे जा नहीं पाते हैं. इसकी वजह उनकी कुंडली में राहु या केतु की स्थिति ठीक न होना है. ऐसे में इन ग्रहों की अशुभता को दूर करने के उपाय करके विदेश यात्रा का सुख पाया जा सकता है. इसके लिए जातक को रोजाना भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. साथ ही सोमवार को भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)