Neem Karoli Baba Mantra: हनुमान जी का अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा के जीवन मंत्र आज भी लोगों को मार्गदर्शन देते हैं. ऐसे ही 5 जीवन मंत्र जानते हैं जो आपको ढेरों समस्याओं से बचाएंगे.
Trending Photos
Neem Karoli Baba Teachings: बाबा नीम करोली का उत्तराखंड स्थित कैंची धाम आश्रम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां रोजाना भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. नीम करोली बाबा को उनके भक्त भगवान हनुमान का अवतार मानते हैं और उनका आशीर्वाद पाने के लिए कैंची धाम आश्रम पहुंचते हैं. नीम करोली बाबा की बताई गई सीख सफल और सुखद जीवन जीने की दिशा बताते हैं. आज हम नीम करोली बाबा के कुछ ऐसे ही जीवन मंत्र जानते हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति ना केवल कई समस्याओं से बचता है, बल्कि उन्नति और सुख-समृद्धि भी पाता है.
यह भी पढ़ें: कुंडली में खराब है राहु तो हो जाएं सतर्क, इन 3 राशि वालों को करेंगे सबसे ज्यादा तंग
अपनाएं नीम करोली बाबा के ये प्रभावशाली जीवन मंत्र
ना बताएं अपना अतीत : नीम करोली बाबा के अनुसार अतीत में हुई अच्छी-बुरी घटनाओं का जिक्र दूसरों के सामने नहीं करना चाहिए. इससे लोग आपके राज जानकर या आपकी कमजोरी जानकर आपके बारे में गलत राय बना सकते हैं. साथ ही उनका गलत फायदा भी उठा सकते हैं.
अपनी ताकत या कमजोरी: नीम करोली बाबा कहते हैं कि कभी भी अपनी पर्सनालिटी के मजबूत पॉइंट और कमजोर पॉइंट दूसरों को ना बताएं. इससे शत्रु को आपको हराने में मदद मिलती है. बेहतर है कि आपके व्यक्तित्व के पहलू छिपे रहें. ना ही अपनी रणनीति किसी को बताएं. वरना आप जीती हुई बाजी भी हार जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बिस्तर के सामने ही नहीं इन दिशाओं में भी आइना लगाना अशुभ, खत्म नहीं होता परेशानियों का दौर
अपमान : यदि आपका कभी अपमान हुआ हो तो ये बात गलती से भी किसी को ना बताएं. इससे आप अपने ही हाथों अपना सम्मान कम करवाते हैं.
दान : दान-पुण्य ऐसे कार्य हैं, जिन्हें हमेशा गुप्त ही रखें. धर्म-शास्त्रों में कहा गया है कि दान इतना गुप्त तरीके से करना चाहिए कि एक हाथ से करें तो दूसरे हाथ को भी पता ना चले. गलती से भी अपने दान-पुण्य, पूजा-भक्ति का डिंडोरा ना पीटें.
अपनी आय : अपनी इनकम का जिक्र भी कभी किसी ना करें. यदि आपकी आय ज्यादा हुई तो लोग ईर्ष्या करेंगे और उनकी बुरी नजर आपके धन पर पड़ सकती है. वहीं आय कम हुई तो लोग आपका सम्मान नहीं करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)