Guru Pushya Nakshatra: 25 जनवरी को बेहद शुभ योग, ये चीजें खरीदने से घर आएगी सुख-समृद्धि
Advertisement
trendingNow12066830

Guru Pushya Nakshatra: 25 जनवरी को बेहद शुभ योग, ये चीजें खरीदने से घर आएगी सुख-समृद्धि

Guru Pushya Nakshatra: पंचांग के अनुसार 25 जनवरी 2024 को बेहद शुभ मुहूर्त गुरु पुष्‍य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इस नक्षत्र में कुछ खास शुभ चीजों की खरीदारी करना जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. 

Guru Pushya Nakshatra: 25 जनवरी को बेहद शुभ योग, ये चीजें खरीदने से घर आएगी सुख-समृद्धि

Shubh Muhurat for buying Gold: ज्‍योतिष शास्‍त्र में गुरु पुष्‍य नक्षत्र को बेहद शुभ माना गया है. इस मुहूर्त को विशेषतौर पर खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. जनवरी महीने में गुरु पुष्‍य नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. शास्त्रों के अनुसार गुरु पुष्‍य नक्षत्र में खरीदारी करने और मांगलिक कार्य करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा नए काम की शुरुआत, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे कार्य करना भी शुभ होता है. यदि गुरु पुष्‍य नक्षत्र में कुछ खास चीजें खरीदी जाएं तो बहुत लाभ होता है. 

गुरु पुष्‍य नक्षत्र तारीख का समय 

25 जनवरी 2024 की सुबह 8 बजकर 16 से लेकर 26 जनवरी की सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. इस तरह करीब 24 घंटों का शुभ समय लोगों के पास होगा, जिसमें वे खरीदारी, शुभ-मांगलिक कार्य कर सकेंगे. 

गुरु पुष्‍य में खरीदें सोना समेत ये चीजें 

गुरु पुष्‍य नक्षत्र में सोना खरीदना सबसे ज्‍यादा शुभ और फलदायी माना गया है. ऐसा करने से कुंडली में गुरु मजबूत होता है और किस्‍मत का साथ मिलने लगता है. चूंकि महंगा होने के कारण हर व्‍यक्ति के लिए सोना खरीदना संभव नहीं होगा, लिहाजा वे धर्म-शास्‍त्रों में बताई गई कुछ अन्‍य चीजें भी खरीद सकते हैं, जिन्‍हें गुरु पुष्‍य नक्षत्र में खरीदना बहुत शुभ फल देता है. 

- सोने के अलावा चांदी के आभूषण, बर्तन आदि गुरु पुष्‍य नक्षत्र में खरीदें. इससे धन वृद्धि होती है. इस दिन सोने या चांदी का लक्ष्‍मी या गणेश जी का सिक्‍का खरीदें.  

- गुरु पुष्‍य योग में भूमि-भवन खरीदना, बुकिंग करना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि इस दिन खरीदी गई संपत्ति सालों साल लाभ देती हैं.

- गुरु पुष्‍य योग में चने की दाल खरीदना भी बहुत लाभ देगा क्‍येांकि देवगुरु बृहस्पति की पूजा में चने की दाल या इससे बने प्रसाद का भोग विशेषतौर पर लगाया जाता है. 

- इसके अलावा पूजा-पाठ से जुड़ी चीजें जैसे किताबें, शंख, चंदन, कुमकुम आदि भी खरीदना शुभ रहेगा. 

- जो लोग गुरु पुष्‍य योग में कुछ भी खरीदना नहीं चाहते हैं वे श्रीसूक्त का पाठ करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और खूब धन-धान्य देंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news