Numerology: इन 3 तरीखों को जन्मे लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली, खूब एशोआराम से काटते हैं जीवन
Advertisement
trendingNow12027426

Numerology: इन 3 तरीखों को जन्मे लोग होते हैं बेहद भाग्यशाली, खूब एशोआराम से काटते हैं जीवन

Mulank 3: अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 3 होता है. मूलांक -3 के बारे में आइए विस्तार से जानें. 

 

numerlogy mulank 3

Personality Traits Of Mulank 3: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का भी बहुत महत्व है. अंक ज्योतिष के जरिए लोगों के भविष्य को बारे में जाना जा सकता है. व्यक्ति के जन्म के तारीख से उसका मूलांक निकाला जाता है जिससे उसका स्वभाव, व्यक्तिव, करियर, मैरिज, भविष्य आदि का आंकलन किया जाता है. आज हम मूलांक 3 के लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की  3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 3 होता है. मूलांक -3 का स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति माना जाता हैं. गुरु को बुद्धि, ज्ञान, सौभाग्य का कारक माना जाता है. 

मूलांक 3 वाले लोग बहुत ही बुद्धिमान और भाग्यशाली माने जाते हैं. इसके साथ ही ये साहसी और मेहनती भी होते हैं. किस्मत का साथ इन्हें खूब मिलता है इसलिए ये जीवन में खूब ऊंचा नाम कमाते हैं. ये जो कुछ भी करने की ठानते है उसे करके ही दम लेते हैं. इन्हें नए-नए प्रयोग करना पसंद होता है. ये हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं. इनमें रचनात्मक क्षमता भी काफी अच्छी होती है.
भाग्यशाली होते हैं, नाम कमाते हैं

गुरु सौभाग्य का कारक माना जाता है इसलिए इनका लक बहुत साथ देता है. ये जो भी काम करते हैं उसमें सफलता पाते हैं और खूब नाम और शौहरत कमाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी ये ऊंची शिक्षा पा कर विदेश में ही देखे जाते हैं.

मुलांक-3 वाले लोग काफी स्वाभिमानी भी माने जाते हैं. ये हर काम अपने दम पर करना पसंद करते हैं किसी की सहायता लेने में ये हिचकिचाते हैं. हालांकि अपनी सूझबूझ से ये सफलता भी प्राप्त करते हैं. 

मुलांक-3 वाले अच्छे प्रेमी साबित होते हैं. इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. ये अपने पार्टनर के प्रति वफादार होते हैं. इन्हें दांपत्य जीवन में सुख ही प्राप्ति होती है. 

मुलांक-3 वाले लोगों की अर्थिक स्थिति खूब अच्छी रहती है. मान-सम्मान, शौहरत इनके कदम चूमती है. इन्हें जीवन में हर एशोआराम की प्राप्ति होती है.

Auspicious Yog: कुंडली में हो ये योग तो करोड़ों में खेलता है व्यक्ति, धन-वैभव के साथ मिलता है राजसत्ता का सुख
 

New Year Totke 2024: नए साल पर घर की इस दिशा में लगा लें घोड़े की नाल, शनि की कृपा से धन-दौलत में होगा इजाफा
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news