अमीरों वाली जिंदगी जीते हैं इन तारीखों में पैदा हुए बच्‍चे, जीवन में नहीं रहती कोई कमी
Advertisement
trendingNow12310056

अमीरों वाली जिंदगी जीते हैं इन तारीखों में पैदा हुए बच्‍चे, जीवन में नहीं रहती कोई कमी

Number 6 in Numerology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ खास तरीखों पर जन्‍मे बच्‍चे अपने जीवन में हर सुख पाते हैं. उन्‍हें कभी पैसों की कमी नहीं होती और वे अमीरों वाली जिंदगी जीते हैं. 

अमीरों वाली जिंदगी जीते हैं इन तारीखों में पैदा हुए बच्‍चे, जीवन में नहीं रहती कोई कमी

Personality Traits Of Mulank 6: अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर जातक का भविष्‍य बताया जाता है. मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख के जोड़ से निकलता है. जैसे 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्‍मे जातक का मूलांक 1 होगा. अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक 1 से 9 तक के जातकों की पर्सनालिटी, करियर, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति आदि बताई गई है. इसमें एक खास मूलांक के जातकों को पैसे के मामले में बहुत लकी माना गया है. इस मूलांक वाले लोग आलीशान जिंदगी जीते हैं और खूब धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं. 

मूलांक 6 वाले जीते हैं लग्‍जरी लाइफ 

मूलांक 6 के जातक धन-दौलत के मामले में बहुत भाग्‍यशाली होते हैं. जो लोग किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्‍मे हों, उनका मूलांक 6 होता है. आमतौर पर इस तारीख में जन्‍मे बच्‍चे शुरुआत से ही अच्‍छा जीवन जीते हैं. उन्‍हें हर सुख-सुविधा मिलती है. वहीं जीवन जैसे-जैसे गुजरता है उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाती है. वे खूब अमीर बनते हैं और लग्‍जरी लाइफ जीते हैं. 

हर क्षेत्र में होते हैं सफल 

न्‍यूमेरोलॉजी के अनुसार मूलांक 6 वाले जातक अपने करियर में बड़ी सफलता पाते हैं. वे नौकरी करें या बिजनेस, खूब पैसा कमाते हैं. ऊंचे मुकाम पर पहुंचते हैं. उन्‍हें करियर में खूब सफलता और पहचान मिलती है. वे मेहनती और बुद्धिमान होते हैं इसलिए अपने लक्ष्‍य हासिल करके ही दम लेते हैं. 

पालते हैं महंगे शौक 

मूलांक 6 वाले लोगों को महंगे शौक होते हैं. वे आमतौर पर महंगी चीजें खरीदते हैं, उन्‍हें हमेशा ऐसी महंगी चीजें ही पसंद आती हैं. वे पैसा खर्च करने में पीछे नहीं हटते. किस्‍मत उन्‍हें भरपूर धन-दौलत देती भी है, ताकि वे अपने शौक पूरे सकें. वैसे ये जातक दूसरों की भी आर्थिक मदद करते हैं. 

प्रेम-रोमांस में भी आगे 

मूलांक 6 के लोग बहुत रोमांटिक और अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार भी होते हैं. ये अपने पार्टनर को बहुत प्‍यार करते हैं और उससे भी ऐसी ही उम्‍मीद करते हैं. इन लोगों का वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहता है. वे आइडियल कपल की तरह नजर आते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news