Trending Photos
Shy People Facts: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वभाव अलग होता है. हर राशि का अपना गुणधर्म होता है. हर राशि के लोगों का स्वभाव, पसंद-नपसंद अलग-अलग होती है. कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें दूसरों के सामने अपनी बात रखने में बहुत शर्म आती है. हालांकि, चुप रहकर ये लोग ये लोग दूसरों का भरोसा हासिल कर लेते हैं. जानें इन राशियों के बारे में.
Astro Tips: मंदिर में मिले फूलों का क्या करें ताकि बना रहे प्रभु का आशीर्वाद, होगी सभी मनोकामना पूरी
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के लोग स्वभाव से बहुत शर्मीले होते हैं. इस राशि के लोग जब अनजान लोगों से मिलते हैं, तो एकदम से घुल-मिल नहीं पाते. इन लोगों को सामाजिक स्तर पर कई वजह का सामना भी करना पड़ता है. ये लोग अच्छे श्रोता होते हैं. इसी कारण इन लोगों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. इनका कम बोलना, और दूसरों के सामने अपनी बात न रख पाना इनको संवेदनशील बनाता है. अपनी बात दूसरों के सामने रखने से पहले इनके दिमाग में ये चल रहा होता है, तो उनकी बात का सामने वाले पर क्या असर पड़ेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों का स्वामी ग्रह बुध होता है. ये लोग स्वभाव से काफी शांत होते हैं. इनकी बुद्धि बहुत तेज होती है. लेकिन लोगों के बीच जाकर ये लोग कंफर्टेबल महसूस नहीं करते. कन्या राशि के लोगों को एकांत में रहना पसंद होता है और जब ये अकेले में रहते हैं, तो इन्हें किसी से बात करना पसंद नहीं होता. हालांकि, जब ये बोलते हैं तो इनकी बात हर कोई गौर करता है. कम बोलते हैं, इसलिए इनकी बात में वजन भी होता है.
Vaishakh Purnima 2024: 22 या 23 मई कब है वैशाख पूर्णिमा, जानें स्नान दान का समय, और शुभ मुहूर्त
वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये राशि वाले रहस्यमयी होते हैं. इन लोगों को समाज के बीच जाकर चुप रहना ही पसंद होता है. इन लोगों को दूसरों से इनसिक्योरिटी होती है. इन को अपनी बात रखते हुए लगता है कि अगर ये अपनी बात कहेंगे, तो उसका गलत मतलब ही निकाला जाएगा. इसलिए सामाजिक स्तर पर ये लोग चुप रहना ही पसंद करते हैं. लेकिन जिन लोगों को ये पसंद करते हैं, उनके सामने बात करते हुए इन्हें किसी प्रकार की झिझक नहीं होती.
मकर राशि
इस राशि का स्वामी ग्रह शनि होता है. ये स्वभाव से काफी शर्मीले होते हैं. इन्हें दूसरों से घुलने-मिलने में समय लगता है. लेकिन अगर एक बार इनकी किसी से अच्छी पटने लगती है, तो ये खुलकर अपनी बातों के रख पाते हैं. इनका चुप रहना दूसरों को सही से समझने में मदद करती है. लेकिन कई बार लोग इनकी चुप्पी का गलत मतलब भी निकाल लेते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)