Signature Astro Tips: सिग्नेचर व्यक्ति की आदतें, उसकी सोच, रहन-सहन, मानसिकता, विचार, उसका कार्य करने का तरीका और आजीविका को बतलाती है. किसी अनजान व्यक्ति को सिग्नेचर द्वारा जाना जा सकता है कि सामने वाले व्यक्ति का सामान्य तौर पर नेचर कैसा है.
Trending Photos
Signature Astrology: सिग्नेचर व्यक्ति की आदतें, उसकी सोच, रहन-सहन, मानसिकता, विचार, उसका कार्य करने का तरीका और आजीविका को बतलाती है. किसी अनजान व्यक्ति को सिग्नेचर द्वारा जाना जा सकता है कि सामने वाले व्यक्ति का सामान्य तौर पर नेचर कैसा है. आइए कुछ ऐसे ही सिग्नेचर के विषय में जानते हैं.
व्यक्ति के हस्ताक्षर से पता चलता है करियर
- सिग्नेचर का यदि प्रथम अक्षर बड़ा और बाकी अक्षर छोटे होतो अमुक व्यक्ति स्वयं को हमेशा उन्नति करते देखना चाहता है. यह बड़े दिल वाले होते हैं साथ ही राजनीति में विशेष कामयाबी पाते हैं.
- जो व्यक्ति सिग्नेचर में अपने पैतृक का पूरा नाम लिखते हैं, वह परिवार को साथ लेकर चलते हैं, क्योंकि जीवन में उन्हें इस कुल से बहुत लाभ होता है. दूसरों की अपेक्षा जीवन मे कम संघर्ष से ही सफलता प्राप्त हो जाती है.
- जिस व्यक्ति के सिग्नेचर ऊपर की तरफ बढ़ते हुए हो तो वह आशावादी, प्रगतिशील होते हैं, वहीं इसके ठीक विपरीत नीचे की और हो तो व्यक्ति निराशावादी व जीवनभर असंतुष्ट महसूस करते हैं.
- जो व्यक्ति अपनी सामान्य लिखावट से बड़े व अलग सिग्नेचर करते हैं वह अहंकारी व आत्म प्रशंसी होने के साथ ही साथ यह अपने को दूसरों से अलग दिखाना पसंद करते हैं.
- जो लोग सिग्नेचर का पहला अक्षर सांकेतिक व उपनाम (सरनेम) पूरा लिखते हैं, वह ईश्वर पर विश्वास करने वाले भाग्यवादी प्रवृत्ति के होते हैं. अपनी पहचान को छिपाना हुए हमेशा अपने को दूसरों से बेहतर मानते हैं.
- सिग्नेचर के नीचे लकीर खींचकर दो बिन्दी लगाने वाले अकसर पारिवारिक जीवन से संतुष्ट नहीं रहते हैं. व्यापार हो या फिर नौकरी यह एक जगह टिककर नहीं रह पाते हैं, ऐसे में जल्दी-जल्दी बदलाव करते रहते हैं.
- सिग्नेचर के शब्दों को कलात्मक तरीके से लिखने वाले लोग आजीविका का चुनाव अपने पसंदीदा कार्यों को चुनते हैं जैसे - गायक, चित्रकार, नर्तक इत्यादि. देखा जा सकता है कि यह जीवन में जल्द ही धन कमाने लग जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)