Dream Meaning in Hindi: सपने में ये 5 चीजें देखना बेहद शुभ, मिलती है अच्‍छी खबर और बेशुमार धन-दौलत
Advertisement
trendingNow12265652

Dream Meaning in Hindi: सपने में ये 5 चीजें देखना बेहद शुभ, मिलती है अच्‍छी खबर और बेशुमार धन-दौलत

Swapna Shastra: सपने में कुछ चीजों को देखना बेहद शुभ होता है. ये शुभ सपने धन प्राप्ति के योग बनाते हैं. अच्‍छी खबर मिलती है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में इन सपनों को बेहद शुभ माना गया है. 

Dream Meaning in Hindi: सपने में ये 5 चीजें देखना बेहद शुभ, मिलती है अच्‍छी खबर और बेशुमार धन-दौलत

Shubh Sapne: यदि सपने डरावने होते हैं तो व्‍यक्ति डर जाता है. वहीं कुछ सपने सुखद अनुभूति कराते हैं. लेकिन सपने के डरावने या सुखद होने से उसका फल तय नहीं होता है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में सपनों के मतलब बताए गए हैं. इसमें बताया गया है कि कौन से सपने शुभ होते हैं और कौन से अशुभ. यदि शुभ सपने आएं तो जल्‍द ही कोई अच्‍छी सूचना मिलती है, धन-दौलत मिलता है. सफलता मिलती है. वहीं अशुभ सपने बुरी खबर, नुकसान, दुर्घटना आदि का संकेत हैं. आज हम ऐसे सपनों के बारे में जानते हैं, जो बेहद शुभ माने गए हैं. 

शुभ सपने 

सपने में सफेद हाथी दिखना: सपने में सफेद हाथी देखना किस्‍मत खुलने की तरह है. सपने में हाथी दिखने का मतलब है कि आपको जल्‍द ही खूब सारा धन मिल सकता है. नौकरी-व्‍यापार में बड़ी सफलता मिलती है. ऊंचा पद, प्रतिष्‍ठा मिलने के योग बनते हैं. कुल मिलाकर सपने में सफेद हाथी देखना किस्‍मत बदलने का संकेत है. 

सपने में घोड़े पर चढ़ते हुए देखना या घुड़सवारी करना: सपने में अगर आप खुद को घोड़े पर चढ़ते हुए देखें या घुड़सवारी करते देखें तो आपकी बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है. आपको आर्थिक लाभ होगा, व्‍यापार में विस्‍तार होता है. नौकरी में पद-प्रतिष्‍ठा मिलती है. वहीं खुद को घोड़े से गिरते देखना बड़े नुकसान, मानहानि आदि का इशारा हैं. 

सपने में बारिश देखना: सपने में बारिश होते देखना बेहद शुभ माना जाता है. यह जीवन में खुशियों की दस्‍तक का संकेत है. आपको पुराने निवेश से लाभ होगा. अच्‍छा जीवनसाथी मिलता है. कोई बड़ी खुशी मिल सकती है. 

सपने में खून- खराबा देखना: सपने में खून-खराबा, हिंसा देखना डरा सकता है. लेकिन ऐसा सपना धन-दौलत बढ़ने का इशारा है. साथ ही कोई अहम काम बन सकता है. 

सपने में हरा-भरा पेड़ देखना: सपने में अगर आप खुद को पेड़ पर चढ़ते हुए देखें या हरा-भरा फलों से लदा पेड़ देखें तो यह बेहद शुभ संकेत है. ऐसा सपना व्‍यापारी को आए तो उसका दूर-दूर तक व्‍यापार फैलता है. नौकरी में उन्‍नति मिलता है. धन लाभ हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

TAGS

Trending news