Today Horoscope 21 December 2024: 21 दिसंबर के दिन चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान होंगे साथ ही पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, प्रीति, यायीजय और त्रिपुष्कर जैसे कई योग एक साथ बन रहे हैं. पढ़ें अपना आज का राशिफल.
Trending Photos
Today Horoscope 21 December 2024: 21 दिसंबर के दिन चंद्रमा सिंह राशि में विराजमान होंगे साथ ही पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, प्रीति, यायीजय और त्रिपुष्कर जैसे कई योग एक साथ बन रहे हैं. आज के दिन नए कार्यों की शुरुआत करने से बचें क्योंकि आज दोपहर 12:23 से लेकर रात 01:28 तक भूलोक भद्रा रहने वाली है. कैसा बीतेगा आपका आज का दिन जानने के लिए पढ़े अपना दैनिक राशिफल.
मेष- इस राशि के मार्केटिंग फील्ड में कार्यरत लोगों को पेमेंट वसूलने जैसे कार्यों के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. ग्रहों की चाल को देखते हुए व्यापारी वर्ग को कानूनी मामले में फंसने की आशंका है, इस ओर अलर्ट रहे. विद्यार्थी वर्ग को सेहत और पढ़ाई के मामले में अलर्ट रहना है. युवा वर्ग को निर्भरता से बचना है, कोशिश करें जिन कार्यों की भी जिम्मेदारी लें वह स्वयं के भरोसे ले. पड़ोसियों संग मतभेद होने की आशंका है, जिसे आपको शांतिपूर्ण तरीके से हल करना होगा. सेहत में मुख से जुड़ी कोई पुरानी समस्या उभरने की आशंका है, इस ओर सचेत रहें.
वृष- वृष राशि वाले कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति बनाए रखें और कोशिश करें कि सभी कार्य अपनी देखरेख में करवाएं. व्यापारी वर्ग को योजनाओं की चर्चा बाहरी व्यक्ति के साथ करने से बचना है. भाई-बहनों संग चल रही अनबन दूर होगी और रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी. युवा वर्ग को दूसरे के विवादित मामले में हस्तक्षेप करने से बचना है, विवाद के कारण मुसीबत से घिरने की आशंका है. शारीरिक और मानसिक सेहत को ध्यान में रखते हुए योग और प्राणायाम आपके लिए बेहद जरूरी है इसलिए दिन की शुरुआत योग और प्राणायाम से ही करने का प्रयास करें.
मिथुन- इस राशि के लोग बैकअप प्लान बनाकर रखें क्योंकि कुछ जटिल स्थिति में इसका उपयोग करना पड़ सकता है. कारोबार में अपडेट की जरूरत है, जिसमें आपको डिस्प्ले पर ज्यादा फोकस करना है. अपने संबंध व प्रेम संबंध को लेकर काफी गंभीर लिखेंगे, रिश्तों के भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित नजर आ सकते हैं. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, साथ ही उनकी जरूरत को भी पूरा करने का प्रयास करें. ठंडी तासीर की चीजों के सेवन की वजह से सर्दी, खांसी, जुकाम की समस्या होने की आशंका है.
कर्क- इस राशि के लोग निर्णय क्षमता को बेहतर बनाने के लिए गहन अध्ययन करें और कुछ देर मेडिटेशन करें क्योंकि स्वस्थ मस्तिष्क से लिए गए फैसले सही साबित होते हैं. कुछ लोग व्यापारी वर्ग के पास इंवेस्टमेंट संबंधी प्लान लेकर आ सकते हैं, जिस पर आपको विचार जरूर करना चाहिए. जो लोग अभी नए-नए किसी रिश्ते में बंधे हैं, उन्हें अपने पार्टनर को भरपूर समय देने कोशिश करनी है, जिससे रिश्ते में प्रेम और सामंजस्य की भावना बढ़े. पारिवारिक जीवन आज के दिन सौहार्दपूर्ण रहेगा. अपनों का साथ और कार्यों में सफलता आपको स्वस्थ रखने में मदद करेगी.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को उच्चाधिकारियों के सानिध्य में रहने का मौका मिलेगा. बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से कारोबार में भी आपको कुछ इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. युवा वर्ग की मेहनत और क्रिएटिव कार्यों की प्रशंसा होगी, अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से आपको सम्मानजनक पुरस्कार मिलने की भी संभावना है. घर को साफ सुथरा रखें क्योंकि अचानक से अतिथि आगमन हो सकता है. सिर और आंखों से जुड़ी समस्याएं बढ़ने की आशंका है, समय रहते उचित इलाज कराए, जिससे समस्या जड़ से खत्म हो सके.
कन्या- इस राशि के लोगों को किसी पर कार्य का दबाव बनाने से बचना है, लोगों पर काम का प्रेशर डालने के बजाय उन्हें सपोर्ट करें. व्यापारी वर्ग आमदनी को लेकर कुछ परेशान रहेंगे, ग्रहों को सपोर्ट न मिलने के कारण हाथ आया अवसर भी वापस जा सकता है. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा या आप किसी मंदिर दर्शन करने के लिए भी जा सकते हैं. युवा वर्ग को जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के साथ इष्ट आराधना से दिन की शुरुआत करने की सलाह दी जाती है. सावधानी के साथ सड़क पर करें और यातायात के नियमों का पालन करें क्योंकि छोटी-मोटी दुर्घटना होने की आशंका है
तुला- तुला राशि के लोग पार्टनरशिप में काम करने के बजाय व्यक्तिगत रूप से कार्य करने पर फोकस करें क्योंकि आपके साथ के लोग आपके सारा क्रेडिट खुद लेने का प्रयास कर सकते हैं. सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी, जिसके चलते आप लोगों से खूब प्रशंसा भी बटोरने वाले हैं. आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर खर्च करें क्योंकि दिखावेबाजी के चक्कर में जेब भी खाली हो सकती है. जीवनसाथी के साथ उनके घर यानी कि ससुराल जाने की स्थिति बनती नजर आ रही है. ओवर ईटिंग की वजह से पेट दर्द और अपच की शिकायत होने की आशंका है.
वृश्चिक- इस राशि के लोग घटनाओं को देखने का सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करें क्योंकि यह आपको करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा. नई योजनाओं को बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए समय अनुकूल है, व्यापारी वर्ग इस पर ध्यान दें. विद्यार्थी वर्ग कमर कसकर तैयारी करें क्योंकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलने के साथ जीत हासिल होने की भी संभावना है. बेवजह की बातों पर क्रोध करने के कारण पार्टनर से दूरी बढ़ने की आशंका है. आज के दिन अभिभावक संतान को लेकर काफी चिंतित हो सकते हैं. यदि लंबे समय से कमर दर्द की शिकायत है तो एक बार चिकित्सकीय परामर्श जरूर ले, क्योंकि आपको साइटिका जैसे रोग होने की भी आशंका है.
धनु- धनु राशि वालों को कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ तालमेल बनकर चलने की आवश्यकता है, तभी आपके काम आसानी से पूरे होंगे. व्यापारी वर्ग मेहनत पर भरोसा रखें और सही समय पर अपनी योजनाओं का खुलासा करें. पुराने मित्र से लंबे समय के बाद मिलना जुलना होगा. अपने पार्टनर के साथ ईमानदारी से पेश आएं और छोटी-छोटी बातों को लेकर उन पर क्रोध करने से भी बचें. भारी समान को रखते उठाते वक्त सावधानी बरतें, क्योंकि जल्दबाजी के कारण चोट लगने की आशंका है.
मकर- कार्य में रुकावट आने के कारण इस राशि के लोगों के योजना के प्रतिकूल कार्य होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग को पुराने किए गए निवेश से अच्छा रिटर्न मिलने के आसार है. जल्दी याद न होना यानी कि स्मृति कमजोर होने जैसी दिक्कत विद्यार्थी वर्ग महसूस कर सकते हैं, अपनी लर्निंग पावर को बढ़ाने के लिए सुबह मेडिटेशन करें और फिर पढ़ाई करें. पारिवारिक किसी सदस्य की अचानक से सेहत खराब होने की आशंका है, उनके उपचार के लिए काफी भाग दौड़ भी करनी पड़ सकती है. ठोकर लगने के कारण पैरों में चोट लगने की आशंका है, अपना ध्यान रखें और कार्यों को लेकर हड़बड़ाहट भी दिखाने से बचना है.
कुंभ- अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग कुंभ राशि के लोगों के रुके हुए काम बनाने में मदद करेगा. पैतृक व्यापार को आगे बढ़ाने का प्रयास करें, जिसमें पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का पूरा सहयोग मिलेगा. जिन युवाओं की संगीत, नृत्य या एक्टिंग जैसी फील्ड में रुचि है, वह इसकी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ सकते हैं. परिवार में सभी लोगों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे, और उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. जो लोग नशे की लती है, उनका स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है खासतौर से जो लोग शराब आदि का सेवन करते हैं.
मीन- इस राशि के लोगों को नेतृत्व करने का मौका मिलेगा क्योंकि आपकी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए आपको टीमलीडर के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. व्यापारी वर्ग के लोन संबंधी कार्य तेजी गति से आगे बढ़ेंगे, जल्दी ही आपको इससे जुड़े शुभ समाचार प्राप्त होंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए लोगों की मदद करने में युवा वर्ग का धन खर्च हो सकता है. विवाह योग्य लोगों के शादी के रिश्ते की बात आगे बढ़ेगी. संतान का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करें. सेहत को ध्यान में रखते हुए नींद पर्याप्त मात्रा में लेनी है, क्योंकि अनिद्रा के कारण सिर दर्द और स्वभाव में चिड़चिड़ापन जैसी समस्या उभरने की आशंका है.