बेहद चमत्कारी है इस पौधे की जड़, घर को बुरी शक्तियों से बचाने के साथ-साथ चुंबक की तरह खींच लाती है पैसे
Advertisement
trendingNow12041139

बेहद चमत्कारी है इस पौधे की जड़, घर को बुरी शक्तियों से बचाने के साथ-साथ चुंबक की तरह खींच लाती है पैसे

Tusli Root Remedies: हिंदू शास्त्रों में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी की पूजा से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और इनके कुछ उपायों से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. तुलसी की जड़ से कई प्रकार के ग्रह दोषों को दूर किया जा सकता है. 

 

tulsi ki jad

Tulsi Ki Jad: धार्मिक ग्रंथों में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है और बिना तुलसी दल के भगवान विष्णु भोग तक स्वीकार नहीं करते. ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा बेहद पवित्र होता है इसलिए जिन घरों में ये पौधा होता है वे काफी पवित्र हो जाता है.  वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. साथ ही, जहां पर तुलसी का पौधा होता है भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. 

तुलसी का पौधा घर में रखना तो शुभ माना ही गया है. साथ ही तुलसी की जड़ भी घर में रखने से कई प्रकार की समस्याओं से निजात मिलती है. इतना ही नहीं, तुलसी की जड़ से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. कई प्रकार के ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. जानें तुलसी की जड़ के कुछ अचूक उपायों के बारे में. 

ग्रह शांति के लिए है लाभकारी 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रह दोषों के होने पर तुलसी की जड़ से उसे दूर किया जा सकता है. अगर तुलसी की पूजा करके इसकी थोड़ी से जड़ निकाल ली जाए और इसे लाल रंग के कपड़े या ताबीज में डालकर अपने साथ बांध लें तो सभी तरह के ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.  

नकारात्मक शक्तियों के विनाश के लिए 

बता दें कि अगर घर, ऑफिस या किसी अन्य जगह पर नेगेटिव एनर्जी है, तो तुलसी की जड़ से उसे हमेशा के लिए समाप्त किया जा सकता है. इसके लिए तुलसी की जड़ की एक माला बना लें और इसे मंदिर या किसी स्थान पर रख आएं. इसे सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.  

तनाव से मुक्ति के लिए

ऐसा माना जाता है कि तुलसी की जड़ व्यक्ति को तनाव से राहत दिला सकती है. तनाव से मुक्ति के लिए तुलसी की जड़ की माला बना लें और इसे अपने में हमेशा के लिए धारण कर लें. इससे आपको जल्द ही लाभ मिलेगा.  इतना ही नहीं, इससे नकारात्मक ऊर्जा से भी बचा जा सकता है. 

किसी भी कार्य में सफलता के लिए 

अगर आपको किसी काम में लगातार असफलता का सामनाकरना पड़ रहा है, तो इसके लिए तुलसी की जड़ बहुत लाभदायी हो सकती है. इसके लिए तुलसी की जड़ लेकर गंगाजल से धो लें. इसके बाद विधिवत तरीके से पूजा करें. इसके बाद इसे पीले रंग के कपड़े में बांध लें और अपने पास रख लें. इससे जरूर लाभ मिलेगा. 

कुंडली में ग्रहों की मजबूती से सालभर जीवन में नहीं आएगी कोई समस्या, इन उपायों को करने से सुख-चैन से कटेगी लाइफ
 

Budhwar Ke Upay: बंद किस्मत का ताला खोलता है बुधवार को इनमें से किया कोई उपाय, तुरंत भरते हैं धन भंडार
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news