Trending Photos
Astrology, Zodiac Sign: किसी भी रिश्ते में बंधना और उसे निभाना बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी होती है. रिश्तों को लेकर हर मोड़ पर उठाया गया कदम बहुत महत्व रखता है. ये बहुत ही नाजुक डोर से बंधे होते हैं. ऐसे में अगर इन्हें ज्यादा तेज खींचना या ज्यादा डीला छोड़ने पर ये हाथ से निकल जाते हैं. ऐसे में रिश्तों को बहुत संभालकर रखना पड़ता है. आज हम ऐसी ही कुछ राशि के लोगों के बारे में जानेंगे, जो इन रिश्तों को संभालकर रखने में बहुत कमजोर होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है. ऐसे में कुछ लोग रिश्तों को बनाए रखने के लिए खूब प्रयास करते हैं. वहीं, कुछ लोग आसानी से रिश्तों को बनाए रखने में हार मान जाते हैं. आज हम ऐसी ही कुछ राशियों के बारे में जानेंगे, जिन्हें एक रिश्ते में बंधकर रहना पसंद नहीं होता.
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों का स्वभाव गुस्सैल होता है. हर छोटी-छोटी बात इन्हें दिल पर लग जाती है, जिस कारण ये लंबे समय तक किसी रिश्ते में बंधकर नहीं रह पाते. ये किसी भी रिश्ते से धीरे-धीरे बाहर निकलने की कोशिश करने लगते हैं.
वृश्चिक राशि- इस राशि के जातक रिश्तों की अहमियत तो समझते हैं. कई बार उन्हें निभाने की हर संभव कोशिश भी करते हैं. लेकिन जब इन्हें लगने लगता है कि बात इनके हाथ से निकल गई है, तो फिर ये उस रिश्ते को और ज्यादा नहीं खींचते. और अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को ज्यादा समय तक नहीं खींचते. हालांकि, ये जातक आसानी से अपने पार्टनर और उसके साथ बिताए पलों को जल्दी से नहीं मिटा पाते.
कुंभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि के जातक स्वभाव से मन चले होते हैं. ऐसे में इन्हें लाइफ में एक बार नहीं कई बार प्यार होता है. हालांकि, ये लोग काफी लंबे समय तक एक रिश्ते में नहीं रहते. इनके इसी स्वभाव के कारण पार्टनर से ब्रेकअप भी जल्दी होता है. इन लोगों को आजादी पसंद होती है और इसी कारण किसी के साथ लंबे समय तक नहीं टिक पाते.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)