Ayodhya Ram Mandir Darshan: अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने आ रहे भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए अब मंदिर ट्रस्ट नई योजना बना रहा है, ताकि भक्तों को आसानी से दर्शन मिल सकें.
Trending Photos
Ram Mandir Darshan Time: अपने आराध्य प्रभु राम के दर्शन करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. रोजाना देश के कोने-कोने से भक्त रामलला के दर्शन करने यहां आ रहे हैं. अयोध्या आ रहे भक्तों को आसानी से दर्शन मिल सकें, इसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नई योजना बनाने में जुटा है. इसके लिए रामलला के दर्शन करने की रोजाना की अवधि को 6 पालियों में विभाजित किया जाएगा. साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन पास भी जारी किए जाएंगे.
विशिष्ट और सुगम दर्शन के लिए पास
मंदिर ट्रस्ट योजना बना रहा है कि भक्तों को सामान्य दर्शन के अलावा विशिष्ट और सुगम दर्शन का भी पास जारी किया जाए. इसके लिए हर पाली में विशिष्ट दर्शन के लिए 100 पास जारी किए जाएंगे. इस तरह रोजाना 600 विशिष्ट पास जारी होंगे. ये पास ट्रस्ट, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशसन, न्यायिक अधिकारी, एसपी सुरक्षा और ट्रस्ट से जुड़े दायित्वधारी लोगों के अनमोदन से बन सकेंगे. फिलहाल तो ये पास काउंटर से ही लिए जा सकेंगे लेकिन सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद ऑनलाइन भी पास प्राप्त किए जा सकेंगे.
वहीं सुगम दर्शन के लिए पास ट्रस्ट से जुड़े किसी भी व्यक्ति के अनुमोदन से बनवाए जा सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक पाली में अधिकतम 300 पास जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इन पासधारी भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए अलग से एक लेन बनाने का भी विचार चल रहा है. इससे समय कम लगेगा और दर्शन सहजता से हो सकेगे.
ये हैं दर्शन की 6 पालियां
रामलला के दर्शन के लिए अवधि को 6 पाली में विभाजित किए जाने की योजना है. इसके अनुसार -
पहली पाली- सुबह 7 से 9 बजे
दूसरी पाली- सुबह 9 से 11 बजे
तीसरी पाली - दोपहर 1 से 3 बजे,
चौथी पाली- दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे
पांचवी पाली- शाम 5 बजे से 7 बजे
छठवी पाली - शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक