एक दिन में सुबह 200 और शाम को 200 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे. 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के अलावा गर्भवती महिलाओं और संक्रमित बीमारी से ग्रसित लोगों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.
Trending Photos
मथुरा : श्री बांकेबिहारी जी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आ चुकी है.आज से विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के कपाट भक्तों के दर्शनों के लिए खुल गए हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से भगवान श्री हरि के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण भगवान के मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 22 मार्च से बंद हो गए थे.
कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन
शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम साढ़े पांच बजे से रात साढ़े नौ बजे तक ठाकुर जी भक्तों को दर्शन देंगे. एक दिन में सुबह 200 और शाम को 200 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे. 10 साल से छोटे बच्चे और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के अलावा गर्भवती महिलाओं और संक्रमित बीमारी से ग्रसित लोगों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.
मंदिर प्रबंधन की जानकारी
शनिवार शाम के बाद मंदिर की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराने पर ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा. वेबसाइट www.shreebankeybihari.com पर आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद ही भक्तों को प्रवेश मिलेगा.
ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS:गौमाता का 'जगत माता' वाला अवतार, दुनिया से दूर कर रही तनाव-उदासी
दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
भगवान के भक्त मंदिर के पट खुलने का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे. आज भी सबसे पहले बांके बिहारी के दर्शन करने की लालसा में सैकड़ों श्रद्धालु तड़के सुबह मंदिर के बाहर पहुंच गए थे.
LIVE TV