बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें पेड़-पौधे से जुड़े ये काम, विद्या की देवी हो जाएंगी नाराज!
Advertisement
trendingNow12623145

बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें पेड़-पौधे से जुड़े ये काम, विद्या की देवी हो जाएंगी नाराज!

Basant Panchami 2025 Mistakes: माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए.

बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें पेड़-पौधे से जुड़े ये काम, विद्या की देवी हो जाएंगी नाराज!

Basant Panchami 2025: धार्मिक परंपरा के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था. इसलिए इस दिन विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल बसंत पंचमी रविवार, 2 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी. वैसे तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है लेकिन इस दिन पेड़-पौधे से जुड़े कुछ काम नहीं करने चाहिए. आइए जानत हैं कि बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधों से जुड़े कौन-कौन से काम करने की मनाही है. 

बसंत पंचमी के दिन क्या ना करें

बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधे और फसल की कटाई नहीं की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इन दिन से बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन नॉनवेज और शराब इत्यादि चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन शाकाहारी भोजन करना अच्छा माना गया है. 

बसंत पंचमी के दिन किसी से भी लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहिए. इस दिन अपने से बड़ों का सम्मान करें और उनका आदर करें. इसके अलावा इस दिन किसी को अपशब्द बोलने से भी बचना चाहिए. 

बसंत पंचमी के दिन क्या करें

बसंत पंचमी के दिन विद्या और बुद्धि की देवी माता सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना करें. देवी सरस्वती को पीले फूल, पीले वस्त्र और पीले रंग की मिठाई भोग लगाएं. 

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के दौरान उन्हें हल्दी अर्पित करना चाहिए. ऐसा करना अच्छा माना गया है. 

बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को मीठे चावल का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा अगर आप चाहें तो उन्हें खीर का भी भोग लगा सकते हैं. 

बसंत पंचमी 2025 पूजा मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, इस साल माघ शुक्ल पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट से शुरू होगी. जबकि, इस तिथि का समापन 3 फरवरी को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 9 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news