Trending Photos
Budh-Shukra Yuti: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी ग्रह का दूसरे ग्रह के साथ युति का प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है. अब 18 जून को बुध और शुक्र ग्रह युति करने जा रहे हैं. बता दें कि 18 जून को शुक्र ग्रह अपनी राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही बुध ग्रह विराजमान हैं. ऐसे में दोनों ग्रहों की युति बनने जा रही है, जो महालक्ष्मी योग का निर्माण कर रहा है.
बता दें कि शुक्र ग्रह विलासिता, धन, वैभव, रोमांस, ऐश्वर्या आदि का कारक है. वहीं, बुध ग्रह बुद्धि, तर्क, संवाद, संचार और चतुरता का कारक माना जाता है. कुंडली में इन दोनों ग्रहों के साथ होने से महालक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है, जो कि सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव डालेगा. लेकिन इन 3 राशियों के लिए ये योग बहुत शुभ फलदायी साबित होने वाला है. आइए जानें.
कर्क राशि- बुध और शुक्र के इस योग से इस राशि के जातकों को लाभ होगा. बता दें कि महालक्ष्मी योग इस राशि के 11वें स्थान में बन रहा है. इसे लाभ और इनकम का भाव कहा जाता है. इसलिए इस अवधि में इन जातकों की इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. बिजनेस में लाभ हो सकता है. इस अवधि में कोई बड़ी डील फाइनल होने की संभावना है. महालक्ष्मी योग के दौरान मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. कर्क राशि के जातकों के लिए मून स्टोन धारण करना विशेष फलदायी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Shani Vakri In July: जुलाई में शनि करेंगे वक्री, इन राशियों पर शुरू होगा ढैय्या का कहर, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव
सिंह राशि- इस राशि में लक्ष्मी नारायण योग दशम स्थान पर बन रहा है. ये स्थान जॉब और कार्यक्षेत्र का भाव है. ऐसे में इस अवधि में नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. व्यापार में धनलाभ होने की संभावना है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो इस दौरान पदोन्नति की संभावना है. इस अवधि में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. आप लोगों के लिए एक पन्ना धारण करना शुभ रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)