Budhwar ke Totke: आपके अटक जाते हैं बनते हुए काम? बुधवार को कर लें भगवान गणेश से जुड़े ये 4 उपाय, बदल जाएगी किस्मत
topStories1hindi1533080

Budhwar ke Totke: आपके अटक जाते हैं बनते हुए काम? बुधवार को कर लें भगवान गणेश से जुड़े ये 4 उपाय, बदल जाएगी किस्मत

Budhwar ke Upay: बुधवार को भगवान गणेश को समर्पित दिन माना जाता है. कहा जाता है कि अगर आपके नौकरी-व्यापार, सेहत या परिवार में कोई दिक्कत आ रही है तो बुधवार को 4 उपाय करने से सारी अड़चनें दूर होने लगती हैं. 

Budhwar ke Totke: आपके अटक जाते हैं बनते हुए काम? बुधवार को कर लें भगवान गणेश से जुड़े ये 4 उपाय, बदल जाएगी किस्मत

Wednesday Remedies: सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता से संबंधित माने गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार का का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. वे सभी धार्मिक और मांगलिक कार्यों में प्रथम पूजनीय हैं. उन्हें हरा रंग बेहद प्रिय है. वे सभी दुख-परेशानियों को हरने वाले विध्नहर्ता भी हैं. कहा जाता है कि अगर आप नौकरी-कारोबार, बीमारी, संतान या घरेलू कलह से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आप बुधवार को भगवान गणेश से जुड़े उपाय (Budhwar ke Upay) कर सकते हैं. इन उपायों को करने से आपके बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं. 


लाइव टीवी

Trending news