इन राशियों की किस्मत चमका देता है ये लाल रंग का रत्न! महिलाओं के लिए तो वरदान के समान
Advertisement
trendingNow11131812

इन राशियों की किस्मत चमका देता है ये लाल रंग का रत्न! महिलाओं के लिए तो वरदान के समान

ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के प्रभावशाली रत्नों का जिक्र किया गया है. जिनमें के कुछ रत्न बहुत जल्द असर करते हैं. मूंगा उन्हीं में से एक है. कहा जाता है कि इस रत्न को धारण करने से जीवन की कई दिक्कतें दूर होती हैं.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को खास महत्व दिया जाता है. रत्न ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करते हैं. ऐसा बताया जाता है कि रत्न का ग्रह से खास कनेक्शन होता है. ग्रहों के प्रकोप से बचने के लिए संबंधित रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. मंगल ग्रह को मजबूत करने और इसके अशुभ प्रभाव को खत्म करने के लिए मूंगा रत्न धारण करना की सलाह दी जाती है. ज्योतिषी की सलाह से अगर मूंगा रत्न धारण किया जाए तो धनवान बनने में मदद मिलती है. ऐसे में जानते हैं कि किन लोगों के लिए मूंगा लाभकारी है.  

  1. मांगलिक दोष के लिए है खास
  2. आत्मविश्वास होता है मजबूत 
  3. ग्रहों के प्रकोप से मिलती है मुक्ति

मूंगा किन लोगों के लिए है लाभकारी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मांगलिक दोष से छुटाकारा पाने के लिए मूंगा रत्न धारण करना चाहिए. जिन जातकों की कुंडली में मेष, वृश्चिक, मीन और धनु राशि लग्न में हो तो ऐसे में मूंगा धारण करना शुभ होता है. साथ ही अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल अशुभ या नीच का हो तो मूंगा पहना जा सकता है. रत्न शास्त्र के जानकारों के मुताबिक मूंगा रत्न महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है. इसे पहनने पर खून से जु़ड़े रोगों के छुटकारा मिलता है. 

यह भी पढ़ें: बिस्तर पर बैठकर भोजन करना और किचन-बाथरूम से जुड़ी ये 5 गलतियां, बना सकती हैं कंगाल

कैसे धारण करना चाहिए मूंगा

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मूगा रत्न को चांदी या सोने की धातु में बनावाकर धारण करना चाहिए. मूंगा को अंगूठी के लिए सवा चार से सवा आठ रत्ती का मूंगा अच्छा माना जाता है. मूंगा की अंगूठी बनवाने के बाद इसे सोमवार के दिन ही कच्चे दूध या गंगाजल में रख देना चाहिए. इसके बाद मंगलवार के दिन अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news