Daily Horoscope 14 April 2021: आज भगवान गणेश की उपासना से खुलेगी किस्मत, राशिफल में जानें क्या दान करने से होगा लाभ
Advertisement
trendingNow1883824

Daily Horoscope 14 April 2021: आज भगवान गणेश की उपासना से खुलेगी किस्मत, राशिफल में जानें क्या दान करने से होगा लाभ

Daily Horoscope 14 April 2021: आज भगवान गणेश की उपासना करें. राशिफल में जानें प्रेम, बिजनेस और स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा है आपका दिन.

 

Daily Horoscope 14 April 2021: आज भगवान गणेश की उपासना से खुलेगी किस्मत, राशिफल में जानें क्या दान करने से होगा लाभ

नई दिल्‍ली: ग्रहों की बदलती स्थिति का हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. इसी वजह से हमारा हर दिन पहले से अलग होता है. आज भगवान गणेश की उपासना करें और राशिफल (Daily Horoscope 14 April 2021) में जानें आपका दिन कैसा रहेगा. 

मेष- आज मन परेशान रहेगा. आर्थिक हालात अच्छे रहेंगे. इसके अलावा बिजनेस भी ठीक चल रहा है. सेहत अच्छी बनी रहेगी. प्रेम के लिहाज से आपका दिन पहले से बेहतर होगा. चिंता की कोई बात नहीं है. किसी हरी चीज का दान करें.

वृष- आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है. वहीं प्रेम की स्थिति मध्‍यम बनी रहेगी. बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहेगा. गणेश जी की वंदना करें.

मिथुन- आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. प्रेम और बिजनेस अद्भुत दिखाई दे रहा है. भगवान गणेश की उपासना से लाभ होगा.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में 9 शक्ति पीठों की कहानी- इस शक्तिपीठ में आने मात्र से जाग जाता है भाग्य

कर्क- आज जोखिम बना रहेगा. इसके बाद अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ चलेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और बिजनेस सब ठीक हो जाएगा लेकिन दोपहर तक शारीरिक या किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें. भगवान शिव की आराधना करें.

सिंह- स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. प्रेम पहले से मध्‍यम चल रहा है. बिजनेस के लिहाज से दिन ठीक है. भगवान विष्‍णु की पूजा करते रहें.

कन्‍या- आप लगातार आगे बढ़ रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम जरूर बना हुआ है, लेकिन प्रेम और बिजनेस सही चल रहा है. शनि देव की पूजा करते रहें.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में क्या करें क्या नहीं, इस बारे में यहां जानें

तुला- दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे. आप आगे निकल जाएंगे. स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम ठीक है. बिजनेस मध्‍यम स्पीड से चलता जा रहा है. कोई समस्‍या की बात नहीं है. भगवान गणेश की आराधना करें.

वृश्चिक- घर में कलह हो सकती है. उस पर ध्‍यान दें. प्रेम, बिजनेस और स्‍वास्‍थ्‍य सबकुछ अच्‍छा है. लेकिन किसी नए साथी के साथ प्रेम में न उलझें. भगवान विष्‍णु की पूजा करते रहें.

धनु- अगर किसी योजना को लागू करना है तो दोपहर तक कर दें. इसके बाद स्थिति थोड़ी कलह वाली हो सकती है. सेहत मध्‍यम और प्रेम, बिजनेस सही चल रहे हैं. हरी चीज दान करें.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: सूर्य की मेष संक्रांति और चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, पंचांग से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और दिशा शूल

मकर- योजनाएं सफल होती दिख रही हैं. अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्यान दें. प्रेम और बिजनेस आपका सही चल रहा है. कोई समस्‍या की बात नहीं है. भगवान गणेश की आराधना करें.

कुंभ- कोई सरकारी जोखिम नहीं है. आप आगे बढ़ रहे हैं. आपकी धाक बनी हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम और बिजनेस ठीक है. गणेश जी की उपासना करते रहें.

मीन- आज आपका दिन बहुत ही अच्छा बीतने वाला है. शुभ समाचार मिलेगा. माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. पूर्व दिशा में यात्रा कर सकते हैं. मां भगवती की आराधना करें.

Trending news