Daily Horoscope 5 April 2021: भगवान रुद्र की उपासना से मिलेगा विशेष लाभ, राशिफल में जानें कैसा रहेगा आज का दिन
Advertisement
trendingNow1878354

Daily Horoscope 5 April 2021: भगवान रुद्र की उपासना से मिलेगा विशेष लाभ, राशिफल में जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Daily Horoscope 5 April 2021: आज के दिन भगवान शिव का है, इसलिए भगवान रुद्र की उपासना करें और भगवान शिव को 11 कनेर का पुष्प चढ़ाएं. इससे महालक्ष्मी की विशेष कृपा होगी. आज के राशिफल में जानें आपका दिन कैसा बीतेगा...

Daily Horoscope 5 April 2021: भगवान रुद्र की उपासना से मिलेगा विशेष लाभ, राशिफल में जानें कैसा रहेगा आज का दिन

नई दिल्ली: आज सोमवार (5 अप्रैल) के दिन भगवान रुद्र की उपासना करें, क्योंकि आज शिव योग है. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, आज भगवान शिव को 11 कनेर का पुष्प चढ़ाएं और अर्ध परिक्रमा करें. इससे महालक्ष्मी की विशेष कृपा होगी. भगवान शिव किस राशि के जातकों की किस्मत को चमकाएंगे, जानिए हमारे आज के राशिफल (Daily Horoscope 5 April 2021) में...

मेष- आज ऊर्जा का स्‍तर थोड़ा नीचे रहेगा. प्रेम और बच्‍चों पर ध्‍यान देने की जरूरत है. सूर्यदेव को जल देने से आज का दिन अच्‍छा होगा.

वृषभ- व्‍यवसाय ठीक चलेगा. धनागमन होता रहेगा, लेकिन अभी निवेश न करें. प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है. व्‍यवसायिक मामले ठीक चल रहे हैं. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

ये भी पढ़ें- ऐसा मंदिर जहां प्रसाद के रूप में माता को चढ़ाया जाता है कंकड़-पत्थर

मिथुन- स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. व्‍यवसायिक और प्रेम के मामले आपके अच्‍छे होते जा रहे हैं. खुशहाल जीवन व्‍यतीत करेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य की छोटी-मोटी दिक्‍कतें हो सकती हैं. लाल वस्‍तु दान करें.

कर्क- मन चिंतित रहेगा और कमजोर महसूस करेंगे. आज के दिन खर्च से भी परेशानी बढ़ेगी, लेकिन प्रेम और व्‍यवसायिक मामले सुलझेंगे. लाल वस्‍तु पास में रखें, लाभ मिलेगा.

सिंह- किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. प्रेम और संतान पर जरूर ध्‍यान दें. स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका मध्‍यम चल रहा है. सूर्यदेव को जल दें और पीली वस्‍तु पास रखें.

कन्‍या- आज राजनीतिक लाभ होने के संकेत हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम और प्रेम अच्‍छा है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं. शनिदेव की अराधना करें.

ये भी पढ़ें- नवरात्र से लेकर बैसाखी तक यहां देखिए अप्रैल महीने के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट

तुला- भाग्‍य साथ देना शुरू कर चुका है. आप जोखिम से उबर चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा है. सम्‍मान पर ठेस न आने दें. सूर्यदेव को जल दें.

वृश्चिक- आज किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं. स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम रहेगा, वहीं व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा. शनि से संबंधित तत्‍वों का किसी गरीब को दान करें.

धनु- आज रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है. प्रेम अच्‍छा है और व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं. हरी वस्‍तुओं का दान करें या हरा चारा किसी मवेशी को खिलाएं.

ये भी पढ़ें- 51 शक्तिपीठों में से एक है दक्षिणेश्वर काली मंदिर, ऐसे हुआ था निर्माण

मकर- आज आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम अच्‍छा है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं. रुका हुआ काम धीरे-धीरे चलने लगेगा. पीली वस्‍तु का दान करें.

कुंभ- आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है. पढ़ने-लिखने में समय व्‍यतीत करें. स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है. प्रेम में तू-तू मैं-मैं की स्थिति न आए और प्रेमी की स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित परेशानी न हो, इसका ध्‍यान रखें. हरी वस्‍तु पास रखें.

मीन- आज के दिन अपनी मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें और अपना स्‍वास्‍थ्‍य भी ध्‍यानपूर्वक लेकर चलें. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा, जबकि प्रेम संबंध अच्‍छा रहने वाला है. व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

Trending news