Dhan Kuber: बर्बाद कर देती है धन के देवता की नाराजगी, ये 5 अशुभ घटनाएं देती हैं धन समाप्ती का संकेत
Advertisement
trendingNow12348769

Dhan Kuber: बर्बाद कर देती है धन के देवता की नाराजगी, ये 5 अशुभ घटनाएं देती हैं धन समाप्ती का संकेत

Vastu Tips For Dhan Kuber: ज्योतिष शास्त्र में धन कुबेर को धन और वैभव के दाता के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि धन कुबेर के प्रसन्न होने पर व्यक्ति के ऊपर पैसों की बरसात होती है. लेकिन कुबेर देव के बर्बाद होने पर व्यक्ति को कई तरह के संकेत मिलने लगते हैं. जीवन में अशुभ घटनाएं घटने लगती हैं. 

 

kuber dev sign

Kuber Dev Unauspicious Sign: ज्योतिष शास्त्र में धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर देव का विशेष स्थान प्राप्त है. धन के देवता कुबेर देव को धन की देवी मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. अगर आप अपने जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो देवी लक्ष्मी के साथ धन कुबेर की पूजा करनी चाहिए. इससे पैसों की तंगी दूर होती है और धन प्राप्ति के योग बनते हैं. 

ज्योतिष शास्त्र में धन कुबेर को नौ निधियों का देवता कहा जाता है. जिस प्रकार मां लक्ष्मी के क्रोधित होने पर व्यक्ति को कई तरह की आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है. उसी प्रकार धन के देवता कुबेर देव के क्रोधित होने पर भी व्यक्ति का धन-वैभव झीन जाता है. कुबेर देव के नाराज होने पर व्यक्ति को कई तरह के अशुभ संकेत मिलने लगते हैं. जानें इन संकतों के बारे में.

कुबेर देव की नाराजगी के संकेत देती हैं ये घटनाएं

Astro Upay: ये 5 पेड़ चमका देंगे किस्मत का तारा, प्रमोशन, शादी की सभी कामनाएं पूरी करेगा ये छोटा-सा उपाय
 

पेड़-पौधों का सूखना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर खास देखरेख के बावजूद आपके पेड़-पौधे सूख रहे हैं, तो ये कुबेर देव की नाराजगी की ओर इशारा करता है. खासतौर पर घर का मनीप्लांट सूखना अशुभ माना गया है. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि धन कुबेर आप पर मेहरबान नहीं है. 

कीमती वस्तु का खोना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी कोई बेहद कीमती वस्तु खो जाती है या फिर चोरी हो जाती है, तो समझ जाना चाहिए कि कुबेर देव आपसे खुश नहीं है. ऐसे में कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए विधिपूर्वक पूजा और उपाय करें.  

बार-बार पैसों का खोना

कई बार व्यक्ति के पैसे बार-बार खो जाते हैं या फिर गिर जाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ समय से ऐसा हो रहा है, तो समझ जाएं कि धनके देवता आपसे नाराज हैं. बार-बार धन हानि होन व्यक्ति के बुरे समय का संकेत देता है. अगर बहुत संभालकर रखने के बाद भी आपके पैसे चोर हो गए हैं, तो जल्द ही धन के देवता को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय जरूर करें. 

Sankashti Chaturthi: बुधवार को मनाई जाएगी सावन की पहली गजानन चतुर्थी, इस बार जरूर करें इस कवच का पाठ
 

घर में लगे शीशे का टूटना

आपके घर में लगा हुआ शीशा भी अगर बार-बार टूटता है, तो आप पर भी धनकुबेर की कृपा नहीं है. इसका अर्थ है कि कुबेर देव आपसे नाराज हैं. खासतौर पर शीशे को संभालकर कर रखने के बाद भी उसका टूटना अशुभ संकेत हैं. 

मकड़ी के जाले लगना

कहते हैं कि धन के देवता और धन की देवी उन्हीं घरों में वास करती हैं, जहां पर साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है. घर में साफ-सफाई के बाद भी अगर मकड़ी के जाले लग रहे हैं, तो इसका ये मतलब है कि धन कुबेर आपसे खुश नहीं हैं. ऐसे में घर में मकड़ी के जाले नहीं लगने दें. ऐसे घरों में मां लक्ष्मी के साथ सुख-समृद्धि का वास नहीं होता. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news