Dussehra Ke Upay: दशहरा के दिन प्रभु राम ने लंकापति रावण का और मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध किया था. दशहरे के दिन यदि राशि के अनुसार कुछ खास उपाय करें, तो बड़ी सफलता पाने के योग बनते हैं.
Trending Photos
Dussehra Par Rashi Upay: कल 24 अक्टूबर 2023 को पूरे देश में दशहरा पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा. चूंकि इस दिन प्रभु राम ने रावण का वध करके लंका पर विजय पाई थी इसलिए इसे विजयादशमी पर्व भी कहा जाता है. इसी दिन नवरात्रि पर विराजित की गईं मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में दशहरा पर्व को जीवन में धन, दौलत, बड़ी सफलताएं पाने के लिहाज से बहुत अहम बताया गया है. इस बार दशहरा मंगलवार के दिन पड़ रहा है, जो कि प्रभु राम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित है. लिहाजा इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय करना, प्रभु राम की भी कृपा मिलेगी. यदि दशहरा पर ज्योतिष में बताए गए ये उपाय कर लें तो जातक सब कुछ पा सकता है. करियर में बड़ी उपलब्धि पा सकता है. आइए जानते हैं धन, सफलता पाने के दशहरे के राशि अनुसार उपाय.
दशहरा के राशि अनुसार उपाय
मेष : दशहरा पर घी का दीपक जला कर हनुमान कवच का पाठ करें. ऐसा करने से आपका आत्मबल बढ़ेगा और आप बड़ी सफलताएं पाएंगे.
वृष: इस राशि के जातकों के लिए दशहरे के दिन रामचरित मानस का पाठ करना जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा.
मिथुन: करियर में तरक्की पाने के लिए दशहरे के दिन रामायण के आरण्यक कांड का पाठ करें. साथ ही भगवान हनुमान को पान अर्पित करें.
कर्क: पंचमुखी हनुमान कवच का पाठ करना चाहिए. साथ ही हनुमान जी को पीले फूल चढ़ाएं और फिर उन्हें जल में प्रवाहित कर दें.
सिंह : इन जातकों को दशहरे के दिन बाल कांड का पाठ करना चाहिए.
कन्या: कन्या राशि के जातक दशहरे के दिन हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाकर सुंदरकांड का पाठ करें.
तुला: तुला राशि के जातक दशहरे के दिन बाल कांड का पाठ करें और हनुमान जी को चावल की खीर अर्पित करें.
वृश्चिक: हनुमान जी की कृपा पाने के लिए दशहरे के दिन हनुमान अष्टक का पाठ करें.
धनु: दशहरे के दिन ये जातक अयोध्या कांड का पाठ करें. फिर हनुमान जी को शुद्ध शहद चढ़ाएं.
मकर: दशहरे के दिन किष्किंधा कांड का पाठ करें. साथ ही हनुमान जी को लाल मसूर अर्पित करें और पूजा के बाद वह लाल मसूर मछलियों या बकरियों को खिला दें.
कुंभ: दशहरे के दिन हनुमान जी को मीठे गुड़ वाले टिक्कड़ बना कर अर्पित करें और पूजा के बाद वे टिक्कड़ चीटियों को खिला दें.
मीन: दशहरे के दिन हनुमान बाहुक का पाठ करें. इसके बाद हनुमान जी को लाल पुष्प या माला अर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)