Dream Interpretation: भोजन से जुड़े ऐसे सपने आना होता है बहुत शुभ, क्‍या आपने भी देखे हैं?
Advertisement
trendingNow1984984

Dream Interpretation: भोजन से जुड़े ऐसे सपने आना होता है बहुत शुभ, क्‍या आपने भी देखे हैं?

भोजन (Food) जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत है. यदि यह रात को सपने (Dreams) में नजर में आए तो इसके कई शुभ-अशुभ मतलब निकलते हैं. भोजन से जुड़े कुछ सपने भविष्‍य में पैसा (Money) मिलने का संकेत भी देते हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: रात को नींद में देखे गए सपने (Dreams) भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के पूर्व संकेत (Future indications) देते हैं. इसी कारण कोई भी सपना देखने के बाद व्‍यक्ति के मन में उसका मतलब जानने की इच्‍छा होती है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र (Swapna Shastra) में हर सपने का मतलब बताया गया है. आज हम भोजन से जुड़े सपनों (Food related Dreams) के मतलब जानते हैं. 

  1. सपने में खुद को खाना खाते देखना होता है शुभ 
  2. यदि सपने में पार्टी करते दिखें तो मिलता है ढेर सारा पैसा 
  3. सपने में दूसरों को खाना परोसना भी अच्‍छा संकेत 

सपने में खाना देखने का मतलब 

सपने में खुद को खाना खाते हुए देखना: ऐसा सपना आने पर व्‍यक्ति की कोई शारीरिक समस्‍या जल्‍द ही ठीक हो जाती है. 

सपने में खुद को खाना बनाते हुए देखना: ऐसा सपना आए तो इसका मतलब है कि आपको जल्‍द ही कोई अच्‍छी खबर मिलने वाली है. 

सपने में ढेर सारा खाना देखना: सपने में किसी पार्टी में खुद को लजीज खाना खाते हुए देखने का मलतब है कि आपको जल्‍द ही ढेर सारा पैसा मिलने वाला है. 

यह भी पढ़ें: Palmistry: हाथ में यहां पर हो क्रॉस का निशान तो होती है अकाल मौत, भाग्‍य भी बताती है यह जगह

सपने में खुद को खाना परोसते हुए देखना: ऐसा सपना आने का मतलब है कि जल्‍द ही आपके हाथों कोई सेवा कार्य होने वाला है. साथ ही यह काम आपके लिए बेहद लाभकारी भी साबित होगा. 

सपने में चावल खाते हुए देखना: सपने में ढेर सारा चावल देखना शुभ होता है. इसके अलावा खुद को चावल खाते हुए देखना भी शुभ समाचार मिलने का संकेत है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news