Dussehra 2022: इस साल दशहरा पर बन रहा है 'धनवान' बनाने वाला बेहद शुभ योग, बस करना होगा ये एक काम!
Advertisement
trendingNow11350911

Dussehra 2022: इस साल दशहरा पर बन रहा है 'धनवान' बनाने वाला बेहद शुभ योग, बस करना होगा ये एक काम!

Dussehra 2022 Shubh Yog in Hindi: ज्योतिष शास्त्र और पंचांग के अनुसार साल 2022 में दशहरे के दिन बेहद शुभ योग रहेंगे. इस समय में किए गए पूजा-पाठ और उपाय मालामाल कर देंगे. 

फाइल फोटो

Dussehra 2022 ke Upay: 9 दिन की शारदीय नवरात्रि के बाद दशहरा यानी कि विजयादशमी पर्व मनाया जाता है. इस दिन बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन करते हैं. वहीं हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक यह पर्व महिषासुर राक्षस पर देवी दुर्गा की विजय का भी दिन है. दशहरे को नया काम शुरू करने, खरीदारी करने, गाड़ी और अस्‍त्र-शस्‍त्र की पूजा करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस साल दशहरे पर बन रहे शुभ योग इसे और भी खास बना रहे हैं. इन योग में पूजा और शुभ काम करने का बहुत लाभ मिलता है.  

दशहरा 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाते हैं. इस साल अश्विन माह की दशमी तिथि 4 अक्टूबर 2022 की दोपहर 02.21 बजे से शुरू होकर 5 अक्टूबर 2022 की दोपहर 12 बजे तक रहेगी.  उदयातिथि के आधार पर विजयादशमी 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा.  इस दिन विजय, अमृत काल और दुर्हुमूर्त जैसे शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. 

दशहरा के दिन करें ये शुभ काम और उपाय  

धनवान बनना चाहते हैं तो दशहरा के दिन के लिए ज्‍योतिष और धर्म में बताए गए कुछ शुभ काम जरूर करें. ये खास काम करने से जीवन में खूब सुख-समृद्धि आती है. 
 
- दशहरा के दिन शमी के पेड़ की पूजा करें. साथ ही दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और तरक्‍की की राह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं. 

- शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं तो दशहरा के दिन शस्त्रों की पूजा करें. 

- नौकरी और व्‍यापार में उन्नति पाना चाहते हैं तो दशहरा के दिन 'ऊँ विजयायै नमः' मंत्र का जाप करें. इसके बाद मां दुर्गा को 10 फल अर्पित करें.  साथ ही एक झाडू खरीदकर मंदिर में दान कर दें. इससे मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर खूब धन-दौलत देती हैं. 

- दशहरे के दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा पाने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कुमकुम या लाल रंग के पुष्पों से अष्टकमल की आकृति बनाएं. साथ ही मां लक्ष्‍मी से धन देने की प्रार्थना करें. 

- दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करें और पान खाएं. ऐसा करने से जीवन में सौभाग्‍य आता है. शुभ घटनाएं होती हैं. वैवाहिक जीवन सुखी रहता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news