Trending Photos
Ram temple in Ayodhya: अयोध्या का राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. जिसके लिए 11 जनवरी से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से ये आग्रह किया है कि अपने आसपास के मंदिरों को साफ सुथरा रखें साथ ही अपनी सहुलियत के अनुसार दान दक्षिणा करें.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 10 दिनों तक व्रत रखा है. बता दें कि केवल अयोध्या का राम मंदिर ही राम लला के जन्म के लिए प्रसिद्ध नहीं है बल्कि देशभर में कई ऐसे मंदिर हैं जो प्रभु श्री राम से जुड़ा हुआ है और काफी प्रसिद्ध भी है.
मध्यप्रदेश का राम मंदिर
मध्यप्रदेश के ओरछा में प्रभु श्री राम का राम राजा मंदिर स्थित है. यह मंदिर इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर प्रभु श्री राम को भगवान के रूप में नहीं बल्कि राजा के रूप में जाना जाता है.
नासिक का राम मंदिर
नासिक के पंचवटी के पास स्थित यह मंदिर श्री राम के 2 फीट लंबे काले मूर्ति के लिए जाना जाता है. इस मूर्ति पर ही मंदिर का नाम रखा गया है.
तेलंगाना का राम मंदिर
तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुमेड के भद्राचलम में सीता रामचंद्र स्वामी प्रभु श्री राम को समर्पित है. यह मंदिर भी प्रसिद्ध मंदिरों में आता है.
केरल का राम मंदिर
केरल के त्रिशूर जिले में त्रिया पार प्रभु श्री राम मंदिर साउथ के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.
तमिलनाडु का राम मंदिर
तमिलनाडु का रामा स्वामी मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तरह प्रचलित है. यहां पर प्रभु राम के साथ उनके भाइयों और माता सीता की मूर्तियां स्थापित हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)