Advertisement
trendingPhotos2069068
photoDetails1hindi

Shreerangam Visit: श्रीरंगमनाथ मंदिर में श्री हरि के दर्शन को पहुंचे पीएम मोदी, ऐसे दिया गजराज ने आशीर्वाद

Srirangm Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले लगातार मंदिरों का दौरा कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. शनिवार को पीएम मोदी श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर भगवान विष्णु के दर्शन को पहुंचे. जहां लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ उनका स्वागत की. 

 

तमिलनाडु के मंदिरों का दौरा कर रहे पीएम मोदी

1/8
तमिलनाडु के मंदिरों का दौरा कर रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले हैं. इससे पहले वे देशभर के मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. 20-21जनवरी को पीएम मोदी दक्षिण भारत का दौरा कर भगवान राम से जुड़े मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. 

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे भगवान विष्णु

2/8
श्री रंगनाथस्वामी मंदिर पहुंचे भगवान विष्णु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडू के तिरुचिरापल्ली स्थित श्रीरंगम में प्रसिद्ध श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना को पहुंचे हैं. इस मंदिर को भगवान विष्णु की पूजा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. बता दें कि यहां भगवान विष्णु शयन मुद्रा में विराजमान हैं.   

पारंपरिक पोशाक में पीएम मोदी

3/8
पारंपरिक पोशाक में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया. बता दें कि वे यहां परांपरिक पोशाक पहनकर आए. पीएम मोदी का यहां के लोगों नें भव्य स्वागत किया. फोटो में लोगों का उत्साह साफ देखा जा सकता है. 

हाथी को खिलाया खाना

4/8
हाथी को खिलाया खाना

श्रीरंगम में स्थित श्रीरंगनाथमंदिर में पहुंचकर पीएम मोदी ने यहां हाथी को खाना खिलाया. बता दें कि मकर संक्रांति मौके पर उन्होंने गाय को खाना खिलाया था. इसके बाद उन्होंने अब मंदिर में हाथी को खाना खिलाया है. 

गजराज ने दिया आशीर्वाद

5/8
गजराज ने दिया आशीर्वाद

पीएम मोदी ने जह हाथी को खाना खिलाया तो, हाथी ने अपनी सुंड पीएम मोदी के सिर पर रख उन्हें आशीर्वाद दिया. हाथी को खाना खिलाते हुए गजराज का एक 24 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, इसमें वह पहले उसे खाना खिलाते हैं और फिर सुंड उठाता है.

हाथी ने बजाया माउथ ऑर्गन

6/8
हाथी ने बजाया माउथ ऑर्गन

पीएम मोदी हाथी की सुंड को हाथ से प्यार से सहला रहे हैं. पीएम मोदी को आशीर्वाद देने वाले हाथी का नाम अंडल बताया जा रहा है. उसने पीएम मोदी के लिए माउथ ऑर्गन भी बजाया. 

लोगों ने किया पीएम का स्वागत

7/8
लोगों ने किया पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री के आगमन पर रास्ते में भीड़ इक्ट्ठी भीड़ ने पूरे जोश के साथ पीएम का स्वागत किया. वहीं, पीएम मोदी ने भी अपने वाहन से हाथ हिसाकर भीड़ का अभिनंदन किया. 

बता दें सबसे बड़ा है ये मंदिर

8/8
बता दें सबसे बड़ा है ये मंदिर

बता दें कि श्री रंगम मंदिर एक हिंदू मंदिर है, जो श्री रंगनाथर को समर्पित है. ये भारत का सबसे बड़ा मंदिर परिसर और दुनिया के सबसे महान धार्मिक परिसरों में से एक है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़