February horoscope: इन तारीखों में जन्मे लोगों को फरवरी में मिलेगी खुशखबरी! नौकरी के लिए बनेंगे ये योग
topStories1hindi1548766

February horoscope: इन तारीखों में जन्मे लोगों को फरवरी में मिलेगी खुशखबरी! नौकरी के लिए बनेंगे ये योग

Most Lucky Birth Date in Hindi: अंक शास्‍त्र की माने तो मूलांक 1, 2 और मूलांक 3 वाले जन्‍म के लोगों के लिए फरवरी महीने में बहुत ही अच्‍छे योग बन रहे हैं. इन लोगों की जिंदगी में आने वाले महीने में बहुत सारे बदलाव होने वाले हैं, जिससे आपको अच्‍छी खबर भी मिलने वाली है. आइए जानते हैं.

February horoscope: इन तारीखों में जन्मे लोगों को फरवरी में मिलेगी खुशखबरी! नौकरी के लिए बनेंगे ये योग

Lucky child in Astrology in Hindi: ज्योतिषशास्त्र की तरह ही अंक ज्योतिष के माध्‍यम से ही भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. जैसे ज्‍योतिष में हर  नाम की कोई राशि होती है, उसी तरह अंक ज्‍योतिष में मूलांक होते हैं. इस मूलांक को निकालने के लिए आपको अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष के इकाई अंक को जोड़ें और जो संख्या आए, वही आपका मूलांक माना जाता है. आप इसे इस उदाहरण से भी समझ सकते हैं. जैसे अगर आपकी जन्‍म दिनांक 4, 13 या 22 है तो आपका मूलांक 4 है. इसके लिए 1 और 3 को जोड़ा तो 4 आया और यही मूलांक होता है.   


लाइव टीवी

Trending news