Feng Shui And Vastu tips 2024: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को बेहद महत्व दिया गया है. वास्तु में घर के सामान से लेकर पेड़ पौधों की दिशा का भी जिक्र किया गया है. जोकि आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाने में मदद करते हैं. फेंगशुई और वास्तु के अनुसार बैम्बू प्लांट को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यतानुसार बांस के पौधे में पोजिटिव एनर्जी का वास होता है. इसलिए जिस घर में बैम्बू प्लांट रखा जाता है वहां से नेगेटिव एनर्जी का नाश होता है. वास्तु के विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आपको करियर या बिजनेस में कोई दिकक्त आ रही है बैम्बू प्लांट अवश्य लगाएं. बैम्बू प्लांट को फेंगशुई में सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है. चलिए जानते हैं नए साल में बैम्बू प्लांट को घर में रखने के नियम और लाभ.
बैम्बू प्लांट को इस दिशा में लगाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बैम्बू प्लांट रखना बेहद शुभ होता है. अगर आप घर की दक्षिण पूर्व दिशा में बैम्बू प्लांट लगाते हैं तो धन लाभ होता है. वहीं अगर आप बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं तो घर की उत्तर दिशा बैम्बू प्लांट रखना बेहद लाभकारी होता है. इसके साथ ही अगर आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो पढ़ाई की जगह पर बैम्बू प्लांट रखें. इतना ही नहीं अगर आप ऑफिस डेस्क पर बैम्बू प्लांट रखेंगे तो मनचाही सफलता के योग बनेंगे. इसके साथ ही इससे आपकी सेहत पर भी पोजिटिव प्रभाव पड़ता है.
बैम्बू प्लांट लगाने के नियम
1. अगर आप बांस के डंठल को लाल कलर के रिबन से बांधकर कांच के बर्तन में रखने से शुभ लाभ मिलते हैं.
2. घर में लगे बैम्बू प्लांट को आपको कभी सूखने नहीं देना चाहिए. इसमें हमेशा पानी डालते रहना चाहिए.
3. वास्तु के अनुसार अगर आप बैम्बू प्लांट के बर्तन में नीले पत्थर डालते हैं तो बेहद फलदायी होता है.
ऐसे करें बैम्बू प्लांट की देखभाल
1. बैम्बू प्लांट कभी भी ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए. इससे पौधा सड़ने लगता है.
2. बैम्बू प्लांट को कभी भी सीधे धूप में रखने से बचना चाहिए. इससे पौधा मुरझा जाएगा.
3. बैम्बू प्लांट के पानी को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए.
4. अगर इसकी पत्तियों का कलर पीला हो गया है तो इसे हटा दे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)