नई दिल्ली: 16 दिसंबर 2020 से लगा खरमास (Kharmas 2020) 14 जनवरी तक रहेगा. इस काल को पुरुषोत्तम मास (Purushottam Maas) भी कहते हैं यानी इस महीने के स्वामी स्वयं भगवान विष्णु हैं. पुराणों के अनुसार, इस महीने में किए गए दान, जाप और तप का फल कई गुना ज्यादा होकर मिलता है. आज जानिए पुरुषोत्तम मास में किए जाने वाले कुछ आसान उपाय (Kharmas Upay), जो आपकी हर मनोकामना को पूरा करेंगे. 


खरमास के जरूरी और कारगर उपाय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. खरमास में रोज सुबह उठकर तांबे के लोटे में जल और कुमकुम डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए. संभव हो तो इसमें लाल फूल भी रखें. इससे सूर्य से संबंधित दोष (Surya Dosh) तो खत्म होते ही हैं, साथ ही पितरों की कृपा भी हम पर बनी रहती है.


2. पीपल को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का साक्षात स्वरूप माना गया है. इसलिए खरमास में रोज पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाकर पूजा करें और सुख-समृद्धि की कामना करें. इससे भगवान की कृपा हम पर बनी रहती है.


3. खरमास (Kharmas 2020) में भगवान विष्णु को पीले फलों व पीली मिठाई का भोग जरूर लगाएं. इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.


4. खरमास (Kharmas Upay) में जरूरतमंदों को यथाशक्ति अनाज, घी, कंबल, जूते और तिल से बनी चीजों का दान जरूर करें.


5. खरमास में आने वाली दोनों एकादशी तिथि पर देवी लक्ष्मी सहित भगवान विष्णु का अभिषेक केसर मिश्रित दूध से करें. इससे धन लाभ के योग बनेंगे.


यह भी पढ़ें- जानिए एकादशी पर चावल न खाने का कारण, लगता है मांस और खून पीने के बराबर पाप


6. खरमास में रोज सुबह तुलसी को दीपक लगाएं और तुलसी नामाष्टक का पाठ करें. इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है.


VIDEO



7. जिन लोगों के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, वे खरमास में केले के पौधे लगाएं और रोजाना उनमें जल डालें. इससे भगवान प्रसन्न होंगे और विवाह संबंधी समस्या का निवारण करेंगे. 


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें