Ganesh Chaturthi 2021: हर साल गणेश चतुर्थी पर घर में क्यों विराजे जाते हैं विनायक? जानें कारण
Advertisement
trendingNow1982159

Ganesh Chaturthi 2021: हर साल गणेश चतुर्थी पर घर में क्यों विराजे जाते हैं विनायक? जानें कारण

देशभर में 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पर्व जोर-शोर से मनाया जाएगा. साथ ही घरों में गणपति बप्पा को लाकर बैठाकर विराजमान किया जाएगा. 

Ganesh Chaturthi 2021: हर साल गणेश चतुर्थी पर घर में क्यों विराजे जाते हैं विनायक? जानें कारण

नई दिल्ली: भगवान गणेश को देवों में सबसे पहला दर्जा दिया गया है. हर माह की चतुर्थी को भगवान गणेश को  समर्पित हैं, लेकिन भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) को बेहद खास माना जाता है.

  1. इस दिन हुआ था गणपति का जन्म
  2. हर साल क्यों बैठाए जाते हैं विनायक
  3. भगवान गणेश ने लिखी थी महाभारत

इस दिन हुआ था गणपति का जन्म

मान्यता है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था. इसलिए उनकी इस चतुर्थी को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार यह चतुर्थी 10 सितंबर को पड़ रही है. 

गणेश चतुर्थी पर देशभर में करीब 10 दिनों तक उत्सव चलता है. लोग अपने कंधे और सिरों पर गणपति (Lord Ganesha) को लाकर घर में उन्हें विराजमान करते हैं. इस दौरान लगातार घर में भजन-कीर्तन और पूजा पाठ चलता रहता है. गणेश जी की पसंद के भोग बनाकर उन्हें चढ़ाए जाते हैं. इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है. 

हर साल क्यों बैठाए जाते हैं विनायक

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल अक्सर आता होगा कि गणपति बप्पा को हर साल घर में लाकर बाद में विसर्जित क्यों कर दिया जाता है. आज हम इस बारे में विस्तार से बताते हैं. दरअसल गणपति को घर लाने और विसर्जन करने के पीछे एक प्राचीन कथा प्रचलित है. 

भगवान गणेश ने लिखी थी महाभारत

धर्म शास्त्रों के मुताबिक दुनिया के सबसे ग्रंथ महाभारत की रचना महर्षि वेद व्यास ने की थी. हालांकि उसे लिखने का काम गणपति जी ने किया था. महाभारत लिखने का यह काम पूरे 10 दिनों तक ​चला था. उस दौरान गणपति (Lord Ganesha) ने दिन- रात काम करके इस काम को पूरा किया. किया था. इस कार्य के दौरान गणपति के शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने के लिए महर्षि वेदव्यास जी ने उनके शरीर पर मिट्टी का लेप कर दिया था.

10 दिन में पूरा हुआ लेखन का काम

माना जाता है कि चतुर्थी के दिन महाभारत के लेखन का ये कार्य पूरा हुआ था. यह कार्य पूर्ण होने के ​बाद महर्षि वेद व्यास ने चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा की. इस दौरान दिन-रात काम करने की वजह से गणपति काफी थक गए थे. लेप सूखने की वजह से उनके शरीर का तापमान भी बढ़ गया था.

महर्षि वेद व्यास ने की गणपति की सेवा

इसके बाद महर्षि वेद व्यास जी ने उन्हें अपनी कुटिया में रखकर काफी सेवा की. साथ ही उनकी पसंद के तमाम पसंदीदा व्यंजन बनाकर खिलाए. उनके शरीर के बढ़े तापमान को नियंत्रित करने के लिए सरोवर में डुबोया. माना जाता है कि तभी से चतुर्थी के दिन गणपति (Lord Ganesha) को घर लाने की प्रथा चली आ रही है. 

ये भी पढ़ें- Hartalika Teej 2021: शिवजी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, ज्ञान के साथ होगा धन लाभ

सेवा के बाद प्रतिमा को कर देते हैं विसर्जित

लोग गणपति बप्पा (Lord Ganesha) के नारे लगाते हुए गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) के दिन विनायक को अपने घर लेकर आते हैं. इसके बाद अपनी श्रद्धानुसार 5 से 9 दिनों तक उनकी सेवा करते हैं और घर में स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर गणेश जी को भोग लगाते हैं. इसके बाद पानी में उनकी प्रतिमा को विसर्जित कर देते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news