Trending Photos
Powerful Gem Stone: ज्योतिष शास्त्र में किसी भी व्यक्ति की कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभावों को कम करने और शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को बहुत ही प्रभावशाली माना गया है. रत्नों का धारण करने से व्यक्ति की बंद किस्मत भी बदल जाती है. अगर अशुभ ग्रहों के चलते आपको भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है या फिर मेहनत के बाद भी फल नहीं मिल रहा है, तो रत्न शास्त्र में 4 रत्नों के बारे में बताया गया है. इन्हें धारण करने से व्यक्ति की सोई हुई किस्मत भी जाग जाती है. आइए जानते हैं इन रत्नों के बारे में.
ये भी पढ़ें- Astrology: इन राशि के जातकों को होती है ज्यादा बोलने की आदत, कई बार बन जाती है ये आदत परेशानी का सबब
सुनहला रत्न- घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए और पैसों का आगमन होता रहे, इसके लिए सुनहला रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. सुनहला रत्न के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं. साथ ही ये पुखराज का उररत्न है. इसलिए इस रत्न को धारण करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. और व्यक्ति की किस्मत धीरे-धीरे खुलती जाती है.
जेड स्टोन- रत्न शास्त्र में एक अन्य स्टोन जेड स्टोन को ड्रीम स्टोन के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि जेड स्टोन में व्यक्ति के सपनों को सच करने की ताकत होती है. इसे धारण करने से व्यक्ति आत्मनिर्भर, साहसी बनता है. साथ ही, ये किस्मत को चमकाने में भी मददगार है. इसे धारण करने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता.
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2022: ज्येष्ठ माह में कब है संकष्टी चतुर्थी, इस विधि से करेंगे पूजा तो मिट जाएंगे सभी कष्ट
माक्षिक रत्न- माक्षिक रत्न को धन लाभ के लिए बहुत लाभकारी माना गया है. इसे एक प्रकार का खनिज तत्व माना गया है, जो कि गंधक से प्राप्त होता है. रत्न शास्त्र के अनुसार इसे धारण करने से व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता में विकास होता है. साथ ही, अगर व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी होती है, तो वो भी पूरी हो जाती है. इस रत्न को शुक्रवार के दिन धारण करने से व्यक्ति को धन लाभ होता है.
टाइगर स्टोन- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस रत्न के समान ही साहस और आत्मबल आता है. व्यक्ति को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है. मान्यता है कि इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है. और व्यक्ति तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता है. टाइगर स्टोन धारण करने से व्यक्ति की कुंडली में सूर्य और चंद्रमा मजबूत होता है. कहते हैं कि इसे सोमवार के दिन धारण करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)