Astrology: इन राशि की लड़कियों के लिए आसान नहीं होता पति और ससुराल वालों को खुश रखना, करने पड़ते हैं लाखों जतन
Advertisement
trendingNow11205571

Astrology: इन राशि की लड़कियों के लिए आसान नहीं होता पति और ससुराल वालों को खुश रखना, करने पड़ते हैं लाखों जतन

Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों और ग्रहों की स्थिति से ससुराल के बारे में भी जाना जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशि की लड़कियों को शादी के बाद शुरुआत से ही कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 

 

फाइल फोटो

Girls Zodiac Sign: हर मां-बाप को यही चिंता सताती है कि न जानें उनकी लड़की को कैसा ससुराल मिलेगा. इसे लेकर वे काफी चिंतित रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में भी इन बातों का पता लगाया जा सकता है कि शादी के बाद लड़की को कैसा ससुराल मिलेगा. कुंडली के सप्तम यानि सातवें घर से इस बात का पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष अनुसार जब व्यक्ति के घर में पाप और क्रूर ग्रह की दृष्टि होती है, तो व्यक्ति को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली का सातंवा भाग बहुत महत्वपूर्ण होता है. सांतवे भाग में व्यक्ति के दांपत्य जीवन के बारे में पता लगता है. इन राशियों की लड़कियों को शादी के बाद शुरुआत में ससुराल में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

शादी के बाद पति की खुशी के लिए इस राशि की लड़कियां करती हैं जतन

 

ये भी पढ़ें- Astrology: कुंडली में इस ग्रह की अशुभता से आती है संतान प्राप्ति की समस्या, इन योगों से आती है बाधाएं,जानें दूर करने के उपाय
 

कर्क राशि- कर्क राशि की लड़कियों को शादी के बाद ससुराल वालों के साथ तालमेल बैठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ये लड़कियां स्वभाव से भावनात्मक होती है. इनका स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. इसी वजह लड़की को ससुराल में पति, सास-ससुर के साथ सामंजस्य बनाने में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है.  लेकिन ये सब ठीक होने में थोड़ा समय लग जाता है. इसलिए ज्यादा घबराने की कोई बात नहीं है. जिन लड़कियों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है उनकी रासि कर्क होती है. 

मकर राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के लड़कियां स्टेट फॉरवर्ड होती हैं. इसी कारण लड़कियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि मकर राशि के स्वामी शनि देव को माना गया है. इस राशि पर शनि का प्रभाव देखा जा सकता है.  शनिदेव को न्याय के देवता और कर्मफलदाता के नाम से भी जाना जाता है. इस कारण इस राशि के लोग सही को सही और गलत को गलत कहने में जरा भी देर नहीं लगाते.

 

ये भी पढ़ें-  Nag Panchami 2022: श्रावण माह में कब है नाग पंचमी का पर्व, नोट कर लें तिथि,महत्व और पूजन विधि

 

इस राशि की लड़कियां हर काम को बहुत गंभीरता से करती हैं. मुंह पर साफ बोलने में यकीन करती हैं इसलिए लोग इन्हें सही से समझने की भूल कर देते हैं. समय के साथ-साथ ये धीरे-धीरे सभी का दिल जीतने में सफल हो जाती हैं. किसी भी परेशानी का सामना बहुत मजबूती से करती हैं. भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां मकर राशि की होती है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news