अगले 114 दिन तक सूर्य की तरह चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य, वक्री गुरु देंगे बेशुमार धन-दौलत
Advertisement
trendingNow11861464

अगले 114 दिन तक सूर्य की तरह चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य, वक्री गुरु देंगे बेशुमार धन-दौलत

Guru Vakri Effects on Zodiac Signs: वैवाहिक सुख, सौभाग्‍य, धन, समृद्धि देने वाले देवगुरु बृहस्पति वक्री हो गए हैं. 12 साल बाद मेष राशि में गुरु की उल्‍टी चाल अगले 114 दिन तक सभी के जीवन पर बड़ा असर डालेगी.

अगले 114 दिन तक सूर्य की तरह चमकेगा इन लोगों का भाग्‍य, वक्री गुरु देंगे बेशुमार धन-दौलत

Jupiter Retrograde 2023 in Aries: ग्रहों की स्थिति लोगों के जीवन पर बड़ा असर डालती है. देवगुरु बृहस्‍पति 1 साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस साल गुरु ने गोचर करके मेष राशि में प्रवेश किया है. वहीं हाल ही में 4 सितंबर 2023 को गुरु वक्री हो रहे हैं. गुरु 31 दिसंबर 2023 तक वक्री रहेंगे. गुरु की उल्‍टी चाल का राशियों पर शुभ-अशुभ असर होगा. वहीं 4 राशि वालों के लिए वक्री गुरु बहुत शुभ फल देंगे. इन लोगों को बहुत उन्‍नति, धन-दौलत और सुख मिलेगा. 

वक्री गुरु करेंगे इन लोगों पर कृपा   

मेष राशि: मेष राशि के जातकों को वक्री गुरु बहुत लाभ देंगे. ये जातक इस दौरान कुछ महत्‍वपूर्ण फैसले लेंगे और लाभ में रहेंगे. इन राशि वालों को धन लाभ होगा. संपत्ति से फायदा होगा. जीवन में खुशियां आएंगी. आप सकारात्‍मक रहेंगे. विशेष तौर पर राजनीति में सक्रिय लोगों को यह समय पद, प्रतिष्‍ठा देगा. 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले लोगों को गुरु की वक्री अवस्था अच्‍छा फल देगी. नई नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. प्रमोशन के योग बनेंगे. आय बढ़ सकती है. आप सामाजिक जीवन में सक्रिय रहेंगे. व्‍यापार का विस्‍तार होगा. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. 

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को गुरु की उल्‍टी चाल संपत्ति से लाभ देगी. अचानक कहीं से पैसा भी मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा. नौकरी करने वालों की नई नौकरी या मनपसंद नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. शुभ समाचार मिलेगा. 

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को गुरु की उल्‍टी चाल शुभ फल दे सकती है. वर्कप्‍लेस पर आपका प्रदर्शन बेहतर होगा. आपके काम की सराहना होगी. आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. प्रयासों में सफलता मिलेगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news