Guruvar ke Upay aur Totke: अगर आप आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो परेशान न हों. आज गुरुवार है. आज के दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति से जुड़े कुछ खास उपाय करने से इंसान की किस्मत चमकने लगती है.
Trending Photos
Guruvar ke Totke: सनातन धर्म में गुरुवार को भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की आराधना का दिन माना गया है. भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रिय पौधे केले के पेड़ की पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही बृहस्पति देव की आराधना करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश की जाती है, जिससे परिवार पर उनकी कृपा बरसती रहे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गुरुवार के दिन आप कुछ विशेष उपाय करके अपने जीवन में आर्थिक पक्ष को मजबूत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं.
गुरुवार को किए जाने वाले उपाय
पीले रंग के वस्त्र धारण करें
भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और देव गुरु बृहस्पति को पीला रंग बहुत प्रिय है. इसलिए गुरुवार को पीले रंग के कपड़े धारण करें. ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है. इसके साथ ही माथे पर तिलक लगाना भी न भूलें. ऐसा करने से सारी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं.
इस उपाय से बन जाते हैं विवाह के योग
अगर आपके विवाह का अब तक योग नहीं बन पाया है तो आप गुरुवार को पीले रंग के वस्त्र, हल्दी, चने की दाल और गुड़ दान करें. इस उपाय (Guruvar ke Upay) से आपकी कुंडली में गुरू ग्रह प्रबल हो जाते हैं और विवाह का संयोग बनने लगता है.
गुरुवार को किसी को न दें उधार
गुरुवार के दिन किसी को उधार देना या किसी से लेना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करके कुंडली में राहु-केतु बलवती हो जाते हैं और घर में दरिद्रता का प्रवेश हो जाता है. इसलिए गुरुवार को ऐसा करने से बचना चाहिए.
दांपत्य जीवन की परेशानियां होतीं दूर
जिन लोगों के दांपत्य जीवन में परेशानियां आ रही हैं, उन्हें गुरुवार (Guruvar ke Upay) को व्रत करके भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से दोनों देवों की कृपा हासिल होती है और वैवाहिक जीवन की दिक्कतें दूर होने लग जाती हैं.
मां लक्ष्मी की पूजा करना न भूलें
गुरुवार (Guruvar ke Totke) को भगवान विष्णु के साथ ही उनकी अर्धांगिनी मां लक्ष्मी की पूजा करना भी न भूलें. इस उपाय से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और अधूरे पड़े हुए कार्य आगे बढ़ने लगते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)