आज के दिन प्रकट हुए थे भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह भगवान, Narsimha Jayanti पर भेजें ये खास संदेश
Advertisement
trendingNow12256776

आज के दिन प्रकट हुए थे भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह भगवान, Narsimha Jayanti पर भेजें ये खास संदेश

Narsimha Jayanti Messages: ज्योतिष शास्त्र में हर तिथि का अपना विशेष महत्व बताया जाता है. बता दें कि आज 21 मई 2024 को भगवान विष्णु ने नरसिंह भगवान का अवतार लिया था. ऐसे में आज के दिन नरसिंह जयंती के खास मौके पर आप अपने करीबियों को शुभकामान संदेश भेज सकते हैं. 

 

narimha jayanti 2024

Narsimha Jayanti Shubhkamna Sandesh: हिंदू पंचांग के अनुसार आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि नरसिंह भगवान श्री हरि के चौथे अवतार माने जाते हैं. भगवान नरसिंह ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए नरसिंह रूप लिया था. इस दौरान इन्होंने खंभा फाड़कर नरसिंह अवतार लिया था और हिरण्यकश्यप नाम के राक्षस से प्रहलाद की रक्षा की थी. भगवान नरसिंह ने हिरण्यकश्यप का वध कर दिया था.  

आज के दिन ही भगवान नरसिंह ने अवतार लिया था. इसलिए वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आज अपने करीबियों को मैसेज भेदज नरसिंह जयंती की बधाई दे सकते हैं. 

Buddha Purnima पर चांदी का सिक्का समेत ले आएं ये चीजें, 'मां लक्ष्मी' की कृपा से दिन-रात तेजी से बढ़ेगा बैंक बैलेंस
 

नरसिंह जंयती पर भेजें ये शुभकामना संदेश

कहने की जरूरत नहीं, आना ही बहुत है,
नरसिंह भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत है
Happy Narasimha Jayanti 2024

 
नरसिंह से ही सृष्टि है, उनसे ही शक्ति है,
अति आनंद तो सिर्फ नरसिंह की भक्ति में है,
भक्तों के बिना कुछ कहे वो सब समझ जाते हैं,
बस उनके चरणों में शीश झुकाने जरूरत है.
Happy Narasimha Jayanti 2024

जंगल में रहो या बस्ती में,
लहरों में रहो या कश्ती में,
भीड़ में रहो या अकेले में,
सदा मस्त रहो नरसिंह की भक्ति में
Happy Narasimha Jayanti 2024

Chanakya Niti में जानें पार्टनर के साथ मिल रहे इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, रिश्ता टूटने का हो सकता इशारा!
 

जो कुछ तेरे दिल में है,
सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हल हाल पर,
भगवान नरसिंह की नजर हैं
Happy Narasimha Jayanti 2024

नरसिंह जयंती पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
चिंतन हो सदा इस मन में तेरा,
चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे दुख में रहूं चाहे सुख में रहूं,
होंठों पे सदा तेरा नाम रहे
Happy Narasimha Jayanti 2024

संन्यासी बने तो छूटे तन,
नरसिंह से जो प्रेम हो जाए,
तो छूटे आत्मा के सब बंधन
Happy Narasimha Jayanti 2024

लक्ष्मी के हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो और
नरसिम्हा के आर्शीवाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Narasimha Jayanti 2024

ॐ उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम्
नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्यु मृत्युं नमाम्यहम्,
ॐ नृम नृम नृम नर सिंहाय नमः
Happy Narasimha Jayanti 2024

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news