हरियाली तीज पर क्यों पहनी जाती है हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां, ये उपाय दूर करेंगे पति की कुंडली के दोष
Advertisement
trendingNow11827386

हरियाली तीज पर क्यों पहनी जाती है हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां, ये उपाय दूर करेंगे पति की कुंडली के दोष

Hariyali Teej Importance: हिंदू धर्म में हरियाली तीज का काफी महत्व है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं हरे रंग की साड़ी, हरे रंग की चूड़ियां और मेहंदी लगाती है लेकिन क्या आपको पता है कि इस दिन हरे रंग का क्या महत्व है तो आइए जानते हैं. 

 

hariyali teej upay

Hariyali Teej 2023: हिंदू धर्म के अनुसार इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. महिलाएं सज-संवरकर हाथों में मेहंदी लगाकर पति के लिए व्रत रखती हैं. वह अपने पतियों के लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन हरे रंग का बड़ा ही महत्व है. महिलाएं हरे रंग की साड़ी और चूड़ियों को पहन कर भगवान शिव और पार्वती की विधि-विधान से पूजा कर व्रत को पूरा करती हैं. लेकिन इस दिन हरे रंग को ही क्यों महत्व दिया जाता है? आइए जानते हैं कि हरियाली तीज में हरे रंग का क्या महत्व है.

जाने इसके पीछे का महत्व

भगवान शिव को हरा रंग बहुत प्रिय है. इसके साथ ही सावन महीने में पड़ने वाले इस त्योहार को हरियाली और खुशहाली से जोड़ा गया है. वहीं हरा रंग बुध का भी माना जाता है. यह आपके बुध को मजबूत बनाने में भी मदद करता है. व्यक्ति को अगर कुंडली के बुध को मजबूत करना हो तो हर रंग के वस्त्र पहन सकते हैं. इसके अलावा यह हरियाली तीज के लिए भी काफी शुभ माना जाता है.

पति के कुंडली दोष को ऐसे करें दूर

- अगर पति के कुंडली में लग्न स्थान चौथे, आठवें या बारहवें स्थान में हो या फिर व्यक्ति के राशि के आगे पीछे हो तो समझ जाइए कि कुंडली में शनि की साढ़ेसाती है. इसका प्रबाव कर करने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं

- हरियाली तीज के दिन सूरज ढलने के समय पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दिए में सरसों तेल का दीपक जलाएं. 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरियाली तीज के दिन भोलेनाथ पर काला तिल डाल कर उनका अभिषेक करें. 

- शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन रोटी में सरसों तेल लगाकर काली गाय या कुत्ते को खिलाएं. 

- हरियाली तीज की पूजा जब सम्पन्न हो जाए तो गरीबों को चावल, आटा और तेल दान करें, इससे महादशा का प्रभाव कम होने लगेगा.

Budhwar Upay: बुधवार को इन चीजों की खरीदारी पड़ सकती है महंगी, खरीदने से पहले जरूरी है ये जानना!
 

Jyotish Shastra: आखिर गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं काटते जहरीले सांप, हैरान कर देने वाली है वजह!
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news